'द केरल स्टोरी': जानिए अदा शर्मा समेत फिल्म के दूसरे कलाकारों की फीस
क्या है खबर?
फिल्म 'द केरल स्टोरी' का जब से टीजर रिलीज हुआ है, यह लगातार विवादों में है। 5 मई को फिल्म रिलीज होने वाली है तो इसे लेकर हंगामे के सुर तेज हो गए हैं। कई राजनीतिक पार्टियों ने इसकी कहानी पर आपत्ति जताई है।
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के कलाकरों ने कितनी फीस ली है।
#1
अदा शर्मा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द केरल स्टाेरी' को बनाने में 40 करोड़ रुपये लगे हैं। इसमें अदा ने शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक हिंदू महिला का किरदार निभाया है। ट्रेलर में उनके काम की तारीफ हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदा को फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली है। उन्हें निर्माताओं ने 1 कराेड़ रुपये का भुगतान किया है।
अदा ने फिल्म '1920' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी पकड़ नहीं बना पाईं।
#2, #3 और #4
योगिता, सिद्धि और साेनिया
फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी ने भी अहम भूमिका निभाई है और इन तीनों अभिनेत्रयों को ही फीस के तौर पर 30-30 लाख रुपये दिए गए हैं। योगिता पिछली बार ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' में दिखी थीं।
दूसरी तरफ सिद्धि तमिल और तेलुगु फिल्माें में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, वहीं सोनिया एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे कई धारावाहिकों और फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
जानकारी
विजय, प्रणय और प्रणव
फिल्म में आतंकवादी का किरदार निभा रहे अभिनेता विजय कृष्णा को 25 लाख रुपये दिए गए हैं, वहीं अभिनेता प्रणय पचौरी को 20 लाख रुपये मिले हैं। इसके अलावा अभिनेता प्रणव मिश्रा की फीस 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
टकराव
'अफवाह' से भिड़ेगी 'द केरल स्टोरी'
5 मई को 'द केरल स्टाेरी' के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की 'अफवाह' भी रिलीज हो रही है। हालांकि, दोनों फिल्मों का विषय और दर्शक बिल्कुल अलग हैं, लेकिन एक ही दिन रिलीज होने से इनकी कमाई तो बेशक प्रभावित होगी।
जितना उत्साह दर्शकों में 'अफवाह' को लेकर है, उतने ही उत्साहित दर्शक 'द केरल स्टोरी' को लेकर हैं क्योंकि फिल्म की कहानी पर इतना बवाल मच चुका है कि लोग इसे देखने को आतुर हो गए हैं।
कहानी
कैसी होगी फिल्म की कहानी?
इस फिल्म में एक ऐसी मानवीय त्रासदी की कहानी दिखाई गई है, जो झकझोर कर रख देगी। यह केरल में लापता हुई 32,000 महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है, जो कि केरल को झकझोर कर रख देने वाली कहानियों में से एक है।
यह उस महिला की कहानी है, जो नर्स बनने का सपना देखती है, लेकिन उसे उसके घर से अपहरण कर ISIS आतंकवादी के रूप में अफगानिस्तान की जेल में बंद कर दिया जाता है।