'पठान' के बाद 'द केरल स्टोरी' बनी 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
भारतीय सिनेमा की एक और विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' इन दिनों काफी चर्चा में है। इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, फिल्म में वो मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं। तमाम विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। यह फिल्म टिकट खिड़की पर जैसी कमाई कर रही है उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। अब फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
'द केरल स्टोरी' ने इन फिल्मों को पछाड़ा
फिल्म 'द केरल स्टोरी' साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म केवल 12 दिनों में 156.69 करोड़ रुपये से अधिक बटोर चुकी है। इसी के साथ 'द केरल स्टोरी' ने 'तू झूठी मैं मक्कार' (149.05 करोड़), 'किसी का भाई किसी की जान' (110.03 करोड़) और 'भोला' (82.04 करोड़) जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है, वहीं अभी भी 'पठान' (543.05 करोड़) सूची में पहले स्थान पर है।