'द केरल स्टोरी' की आसिफा को मिल रहीं धमिकयां, बोलीं- मैं डरूंगी नहीं
फिल्म 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म 200 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है। जहां इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, वहीं सोनिया बलानी ने 'द केरल स्टोरी' में नकारात्मक किरदार निभाया है, उनके अभिनय की जमकर तारीख हो रही है। हालांकि, इन सब खबरों के बीच सोनिया को फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाने के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं।
मैं एक्शन नहीं लूंगी- सोनिया
सोनिया शुक्रवार को अपने घर आगरा पहुंची थीं, जहां सिंधी समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सोनिया ने कहा, "मैं करीब 7,000 ऐसी लड़कियों से मिल चुकी हूं, जिनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था। मुझे फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाने के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं। हालांकि, मैं कोई एक्शन नहीं लूंगी क्योंकि मैं डरती नहीं हूं। यह फिल्म देखने की अपनी-अपनी समझ का नतीजा है।"