अब हर हफ्ते नहीं मिलेगा कॉमेडी का डोज, बंद हो सकता है कपिल का शो

कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही कितने विवादों में रहें, लेकिन कोई शक नहीं कि अपनी शानदार कॉमेडी से उन्होंने ना सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक कपिल के फैंस मायूस हो जाएंगे। दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' बंद हो सकता है। इसका मतलब यह है कि अब दर्शक हर हफ्ते यह शो देख हंसी के ठहाके नहीं लगा पाएंगे। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
कपिल ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा कर लिखा, 2022 में अपने U.S-कनाडा टूर की घोषणा करते हुए लिखा, 'मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। जल्द ही आप लोगों से मुलाकात होगी। ये टूर 11 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा।' मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस टूर के चलते शो की शूटिंग संभव नहीं होगी, इसलिए इसे अस्थाई तौर पर बंद किया जा रहा है।
Really happy to announce my US-Canada Tour 2022, See you all soon 🤗❤️🇺🇸 🇨🇦 🙏 #Kapilsharmalive #kapilsharmatour #pinkcatfilms #Megahertzevents #jayssahni #sahilmegahertz pic.twitter.com/Ey1xGA2FU7
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 22, 2022
माना जा रहा है कि कपिल का शो कुछ समय के लिए बंद होगा। काम से जुड़े अपने इस कमिटमेंट को पूरा करने के बाद जैसे ही कुछ महीनों में कपिल भारत लौटेंगे, वह फिर से एक नए सीजन के साथ पर्दे पर लौटेंगे।
इससे पहले जनवरी, 2021 में कपिल ने शो से ब्रेक लिया था। दूसरी बार पिता बनने के बाद उन्होंने शो को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया था। खुद कपिल ने सोशल मीडिया पर फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि घर पर उनकी जरूरत है। उनकी पत्नी दूसरी बार मां बनी हैं तो वह परिवार के साथ समय बिताने और जरूरी कामों के चलते शो से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रहे हैं।
पिछले दिनों निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कपिल के शो में 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रमोशन पर लिखा था, 'यह कपिल की पसंद है कि वे किसे शो में बुलाते हैं। कपिल ने हमें शो में बुलाने से इनकार कर दिया, क्योंकि हमारी फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है। बॉलीवुड में नॉन स्टार डायरेक्टर, लेखकों या अच्छे कलाकारों की कोई पूछ नहीं है।' इस ट्वीट के बाद लोग कपिल के शो को बायकॉट करने की मांग करने लगे।
'द कपिल शर्मा शो' टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। शो में हर हफ्ते जाने-माने सितारे मेहमान बनकर आते हैं और खूब मनोरंजन होता है। 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल के अलावा कीकू शीरदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह और भारती सिंह जैसे कलाकार नजर आते हैं। इस शो के पहले सीजन का प्रीमियर, 23 अप्रैल, 2016 को हुआ था। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर होता है।