जानिए कब से शुरू हो रहा 'द कपिल शर्मा शो'? नए अवतार में दिखेंगे कॉमेडी किंग
दर्शक पिछले काफी समय से 'द कपिल शर्मा शो' की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इस शो के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, उनका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही अपनी शानदार टीम के साथ पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं, वो भी एक जुदा अवतार में। आइए जानते हैं कपिल दर्शकों के बीच कब दस्तक दे रहे हैं।
21 जुलाई से शुरू होगा शो
टेली चक्कर की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 'द कपिल शर्मा शो' फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। यह शो टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार शो नए फॉर्मेट और बदले अवतार में होगा। कपिल शर्मा ने टीम के साथ 15 मई से शूटिंग भी शुरू कर दी है। शो के बंद होने से फैंस काफी निराश हुए थे। अब कोरोना महामारी में कपिल फिर दर्शकों को हंसी का डोज देने आ रहे हैं।
कपिल ने क्यों लिया था शो से ब्रेक?
बता दें कि इस साल की शुरुआत में कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था। इसी के चलते कपिल ने कुछ समय का ब्रेक लिया था। ट्विटर पर जब एक फैन ने कपिल से पूछा था कि शो बंद क्यों हो रहा है तो उन्होंने जवाब दिया था, 'मुझे फिलहाल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है।'
इस बार शो में दिखेंगे कुछ नए चेहरे
'द कपिल शर्मा शो' में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "शो मई में वापसी कर रहा है। हालांकि, हमने अभी इसकी तारीख तय नहीं की है। शो में काफी कुछ नया होगा।" कृष्णा ने कहा, "शो का सेट बदला जाएगा। हमारे पास एक नया सेट होगा। कुछ नए लोग भी शो से जुड़ेंगे और इसे लेकर खुशखबरी मैं जल्द ही आपको दूंगा।"
कपिल के साथ शो में कॉमेडी का तड़का लगाते हैं ये कलाकार
'द कपिल शर्मा शो' की टीम अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज करती है। कृष्णा अभिषेक सपना का किरदार निभाते हैं, वहीं, बच्चा यादव की भूमिका से किकू शारदा भी दर्शकों को लोटपोट करते हैं। भारती सिंह कभी बुआ बनकर शो में आती हैं तो कभी तितली यादव बनकर। चंदन प्रभाकर का किरदार चंदू चायवाला लोगों को खूब भाता है, वहीं, सुमोना चक्रवर्ती उर्फ भूरी भी कम लोकप्रिय नहीं है। यह शो 2016 में शुरू हुआ था।