कपिल का शो नहीं छोड़ रहीं अर्चना पूरन सिंह, बोलीं- इन अफवाहों में सच्चाई नहीं
पिछले कई दिनों से अफवाहें उड़ रही थीं कि कपिल शर्मा के शो में इस बार जज की कुर्सी पर बैठ ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह नजर नहीं आएंगी। अब अफवाहों का बाजार गर्म होते देख अर्चना ने खुद यह साफ कर दिया है कि वह इस शो का हिस्सा हैं या नहीं।' उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। अर्चना ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
पिछले साल भी ऐसी ही अफवाहें उड़ी थीं- अर्चना
टाइम्स ऑफ इंडिया से अर्चना ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ऐसी भी खबरें चल रही हैं। मैं बिल्कुल इस शो का हिस्सा हूं। पिछले साल भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं, जब मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी।" उन्होंने कहा, "मैं एक सीरीज की शूटिंग कर रही थी तो लोग बोलने लगे मैं यह शो छोड़ रही हूं। इन अफवाहों में दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं है।"
पर्दे पर कब लौट कर रहा 'द कपिल शर्मा शो'?
'द कपिल शर्मा शो' के फिर से शुरू होने के बारे में मीडिया में अलग-अलग खबरें हैं। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा। कपिल के साथ-साथ बाकी को-स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक पहले की तरह शो में बनेंगे रहेंगे। इसमें कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। खबरें हैं कि शो को नए फ्लेवर में पेश किया जाएगा।
कपिल के शो में ये कलाकार लगाते हैं कॉमेडी का तड़का
'द कपिल शर्मा शो' की टीम अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज करती है। कृष्णा अभिषेक, सपना का किरदार निभाते हैं, वहीं, बच्चा यादव की भूमिका से किकू शारदा भी दर्शकों को लोटपोट करते हैं। भारती सिंह कभी बुआ बनकर शो में आती हैं तो कभी तितली यादव बनकर। चंदन प्रभाकर का किरदार चंदू चायवाला लोगों को खूब भाता है, वहीं, सुमोना चक्रवर्ती उर्फ भूरी भी कम लोकप्रिय नहीं है। यह शो 2016 में शुरू हुआ था।
टीवी की दुनिया में लोकप्रिय हैं अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह टीवी का एक जाना-माना नाम हैं। वह एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन टीवी प्रेजेंटर भी हैं। बॉलीवुड में अर्चना को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। चाहे वो फिल्म 'मोहब्बतें' की प्रीतो हो या फिर 'कुछ कुछ होता है' की मिस ब्रिगेंजा, दर्शकों को वह हर रूप में पसंद आईं। अर्चना ने कई बड़ी फिल्मों में अपनी मोजूदगी दर्ज कराई, लेकिन बड़े पर्दे से ज्यादा लोकप्रियता उन्हें छोटे पर्दे से मिली।