
'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने तोड़ा 'RRR' के एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
'RRR' की सफलता ने एक बार फिर दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रति दर्शकों का ध्यान खींचा है। फिल्म ने ना केवल साउथ में अच्छा बिजनेस किया, बल्कि इसने हिंदी बेल्ट में भी बंपर कमाई की।
अब बहुत जल्द साउथ की एक और फिल्म 'KGF: चैप्टर 2' दर्शकों के बीच आने वाली है। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी।
सुनने में आ रहा है कि इसके हिंदी वर्जन ने एडवांस बुकिंग के मामले में 'RRR' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रिपोर्ट
फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज से पहले 11 करोड़ रुपये कमाए
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने एडवांस बुकिंग के मामले में 'RRR' को पछाड़ दिया है।
कहा जा रहा है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज से पहले ही करीब 11 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने में अभी भी दो दिनों का समय बाकी है।
इस लिहाज से उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की प्री-बुकिंग से होने वाली कमाई में बढोतरी होगी।
प्री-बुकिंग
विभिन्न भाषाओं में ऐसी रही फिल्म की प्री-बुकिंग
रिपोर्ट की मानें तो 'RRR' के हिंदी संस्करण ने एडवांस बुकिंग से मात्र 5 करोड़ रुपये कमाए थे। 'KGF: 2' ने अकेले उत्तर भारत में सभी भाषाओं में प्री-बुकिंग से 20 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इंडियन बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, फिल्म के कन्नड़ वर्जन ने 8.70 करोड़ रुपये, मलयालम संस्करण ने 2.20 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन ने 2.80 करोड़ रुपये और तेलुगु वर्जन ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग से 11 लाख रुपये कमाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
#KGFChapter2 First Day Advance Booking Gross
— Indian Box Office (@TradeBOC) April 12, 2022
Kannada: 8.70 Cr
Hindi: 19.80 Cr
Malayalam: 2.20 Cr
Telugu: 11L
Tamil: 2.80 Cr
Total Day 1 Advance Booking Gross: 33.61 Cr#Yash #YashBoss #KGF2onApr14 #KGF2
RT and Follow us for more updates.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई 'RRR'
एसएस राजामौली की 'RRR' रिलीज के केवल 16 दिनों में 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।
फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी और इसमें राम चरण और जूनियर NTR मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'RRR' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है।
इससे पहले आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दंगल' और राजामौली की ही 'बाहुबली 2' ने यह कीर्तिमान रचा था।
फिल्म
'KGF चैप्टर 2' में लीड रोल में हैं यश
'KGF चैप्टर 2' में साउथ अभिनेता यश लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में संजय के अलावा रवीना टंडन नजर आएंगी। दो दशक बाद यह जोड़ी साथ दिखेगी।
इसमें मालविका अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी भी दिखेंगी। फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
यह 2018 में आई 'KGF चैप्टर 1' का सीक्वल है। इसे कन्नड़ में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में डब हुई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'KGF चैप्टर 2' में अभिनेता संजय विलेन की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म से उनके लुक को भी काफी पसंद किया गया है। खबरों की मानें तो संजय को फिल्म की शूटिंग के लिए प्रतिदिन 25 किलो का भारी कवच पहनना पड़ता था।