ऑनलाइन लीक हुई अभिषेक और यामी की फिल्म 'दसवीं'
अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म 'दसवीं' आखिरकार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इसे 7 अप्रैल को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया। फिल्म में अभिषेक के काम को पसंद किया जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि यह फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है। 'दसवीं' विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन लीक हो चुकी है, जिससे मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इन साइटों पर मुफ्त में उपलब्ध है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक की 'दसवीं' टोरेंट साइट्स और टेलीग्राम चैनल्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म का फुल एचडी वर्जन मुफ्त में उपलब्ध है। इसका एचडी वर्जन Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz और Filmyzilla जैसे साइट्स पर देखा जा सकता है। दर्शक धड़ल्ले से इन साइटों पर बिना भुगतान किए फिल्म देख रहे हैं, जोकि एक अपराध है। तमिलरॉकर्स पर भी फिल्म को लीक कर दिया गया है।
हालिया रिलीज हुई ये फिल्में हुईं पायरेसी का शिकार
चाहे फिल्म सिनेमाघरों में आए या OTT पर; फिल्मों का लीक होना आम बात हो गया है। इससे पहले भी कई फिल्में पायरेसी का शिकार बन चुकी हैं। हाल में रिलीज हुई आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द कश्मीर फाइल्स' ऑनलाइन लीक हो गई थी। 11 मार्च को आई प्रभास की 'राधे श्याम' को भी इस फर्जीवाड़ा का सामना करना पड़ा। इससे पहले दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां', अक्षय कुमार की 'अतरंगी रे' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में लीक हुई थीं।
भारत में अब भी नियंत्रण से बाहर है पायरेसी
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई भी होती आई है, बावजूद इसके कई साइटें इसे बढ़ावा देती हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली फिल्मों को ऑनलाइन लीक किए जाने से निर्माताओं को अच्छा-खास नुकसान झेलना पड़ता है। 2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिलरॉकर्स की थीं। प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।
अभिषेक की चौथी OTT रिलीज है 'दसवीं'
'लूडो', 'द बिग बुल', 'बॉब बिस्वास' के बाद 'दसवीं' अभिषेक की चौथी OTT रिलीज है। रितेश शाह, सुरेश नायर और संदीप लेजेल ने इसकी पटकथा लिखी है। फिल्म में अभिषेक पहली बार यामी और निम्रत कौर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखे। उन्होंने फिल्म में जाट नेता गंगा राम चौधरी का किरदार निभाया है, जो जेल से ही दसवीं पास करने की ठान लेता है। यह तुषार जलोटा के निर्देशन की पहली फिल्म है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से प्रेरित लगती है। अभिषेक एक ऐसे मुख्यमंत्री के किरदार में दिखे, जिन्हें टीचर भर्ती घोटाले में जेल जाना पड़ता है। चौटाला भी टीचर भर्ती घोटाले में फंसे थे। उन्होंने भी जेल से दसवीं पास की थी।