बॉक्स ऑफिस: शाहिद और कृति की फिल्म को मिला रविवार की छुट्टी का फायदा, जानिए कारोबार
क्या है खबर?
फिल्मों की कमाई के लिहाज से रविवार का दिन हमेशा महत्वपूर्ण रहता है। छुट्टी के दिन फिल्मों के कलेक्शन में खासा उछाल देखने को मिलता है और ऐसा ही कुछ शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के साथ देखने को मिला।
शाहिद और कृति सैनन की फिल्म ने धीमी शुरुआत करने के बाद दूसरे और तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी है।
चलिए जानते हैं फिल्म ने रविवार को कितने रुपये की कमाई की।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तीसरे दिन बढ़ी कमाई की रफ्तार
9 फरवरी, 2024 को रिलीज हुई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' अपनी रिलीज के तीसरे दिन भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो शुरुआती 2 दिनों से बेहतर है। हालांकि, अभी सामने आये ये आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें बदलाव देखने को मिल सकता हैं।
3 दिनों भारत में फिल्म की कुल कमाई 26.85 करोड़ रुपये हो गई है।
कमाई
ऐसा था शुरुआती 2 दिनों का कारोबार
शाहिद और कृति की फिल्म को 'पहले दिन दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। इसने पहले दिन महज 6.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसने सभी को निराश किया था।
हालांकि, पहले दिन खराब प्रदर्शन करने के बाद 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई में दूसरे दिन वृद्धि देखी गई थी। फिल्म ने दूसरे दिन 9.65 करोड़ रुपये बटोरे थे।
दुनियाभर में 3 दिन में फिल्म ने 35 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
कहानी
इंसान और रोबोट की प्रेम-कहानी
अमित जोशी और आराधना शाह के निर्देशन में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी इंसान और रोबोट के बीच प्यार पर केंद्रित है।
फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी हैं। यह शाहिद और कृति की साथ में पहली फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री ने रोबोट का किरदार निभाया है।
जब शाहिद, कृति के प्यार में पड़ जाते हैं तो वह अपने परिवार के सामने रिश्ते की बात रखते हैं।
दूसरा भाग
आ सकता है दूसरा भाग
शाहिद, कृति, धर्मेंद्र और डिंपल जैसे प्रतिभावान सितारों से सजी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का अंत कुछ इस प्रकार किया गया है कि सभी अभी से इसके दूसरे भाग का कयास लगा रहे हैं।
फिल्म के क्लाइमैक्स में सिफ्रा (कृति) सबकुछ भूल जाती है और शाहिद के साथ जाह्नवी कपूर को रोमांस करते दिखाया जाता है। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है कि अगले भाग में शाहिद, कृति और जाह्नवी की तिकड़ी नजर आएगी।
जानकारी
'फाइटर' की कमाई अब भी जारी
25 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 18 दिन बाद भी टिकट खिड़की पर कमाई कर रही है। सैक्निल के मुताबिक, 'फाइटर' ने 18वें दिन 4 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।