
बॉक्स ऑफिस: रविवार को नहीं बढ़ी 'तेजस' की कमाई, बटोरे इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तेजस' ने 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया था।
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कंगना ने वायुसेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाया है, जो अपने देश की रक्षा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है।
हालांकि, कंगना दर्शकों पर अपनी अदाकारी का जादू चलाने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है।
रविवार को 'तेजस' की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है।
बॉक्स ऑफिस
'तेजस' ने रविवार को कितने करोड़ रुपये कमाए?
अब 'तेजस' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो वीकेंड के मुताबिक बहुत कम हैं।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने रविवार (29 अक्टूबर) को महज 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.80 करोड़ रुपये हो गया है।
'तेजस' ने 1.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी तो वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 1.30 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही।
तेजस
फिल्म में इन कलाकारों ने भी किया अभिनय
टिकट खिड़की पर 'तेजस' का सामना विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' और राधिका मदान की 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' से हो रहा है।
'तेजस' में कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर भी हैं।
फिल्म की कहानी तेजस गिल (कंगना) की है, जिसके पिता रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में थे।
उसने बचपन में लड़ाकू विमान तेजस बनते हुए देखा और भारतीय वायुसेना में जाने का मन बना लिया।
पोल