बॉक्स ऑफिस: कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का निकला दम, जानिए 10वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
कंगना रनौत की 'तेजस' काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी।
रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है।
चौथे दिन से ही फिल्म की कमाई लाखों में आ गई और यह अब तक 6 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है।
अब फिल्म की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत कम हैं।
बॉक्स ऑफिस
लागत भी नहीं निकाल पाएगी 'तेजस'
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'तेजस' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन (रविवार) महज 11 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.81 करोड़ रुपये हो गया है।
लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'तेजस' के लिए अपना बजट निकालना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
इसमें अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर भी हैं।
इमरजेंसी
'इमरजेंसी' की तैयारियों में जुटीं कंगना
'तेजस' की असफलता के बाद कंगना अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की तैयारियों में जुट गई हैं।
यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। 'इमरजेंसी' पहले 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज टाल दी गई।
इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने किया है।
इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक भी हैं।
पोल