बॉक्स ऑफिस: कंगना रनौत की 'तेजस' की हालत पस्त, छठे दिन कमाए महज इतने लाख रुपये
कंगना रनौत की 'तेजस' 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार थी। भारतीय वायु सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन 'तेजस' उन पर खरा उतरने में नाकाम रही है। यह फिल्म पहले दिन से खराब प्रदर्शन कर रही है, जिसकी चलते कंगना ने खुद दर्शकों से सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने की अपील की। हालांकि, इसका भी कोई असर नहीं हुआ और फिल्म का कारोबार महज 4 दिनों में लाखों में सिमट गया।
'तेजस' ने छठे दिन कमाए महज 5 लाख रुपये
अब 'तेजस' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसे जान आपको तगड़ा झटका लगने वाला है। सैकनिल्क के मुताबिरक, फिल्म ने 1 नवंबर को महज 50 लाख रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.15 करोड़ रुपये हो गया है। 'तेजस' को 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना मुश्किल हो गया है। ऐसे में फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी कंगना
'तेजस' के बाद कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। इसमें कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, लेकिन अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। 'इमरजेंसी' पहले 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक ने भी हैं।