Page Loader
'क्वीन' से लेकर 'तमाशा' तक, बॉलीवुड की ये फिल्में टूटे दिल को देंगी राहत
सुकून देंगी बॉलीवुड की ये फिल्में

'क्वीन' से लेकर 'तमाशा' तक, बॉलीवुड की ये फिल्में टूटे दिल को देंगी राहत

Nov 05, 2023
11:55 am

क्या है खबर?

रोमांस बॉलीवुड फिल्मों का हमेशा से अहम हिस्सा रहा है। 90 के दशक में जब रोमांटिक फिल्मों का दौर चला, तो उसमें चांद-तारे तोड़ने, फूल बिछाने जैसी बातें हुईं। हालांकि, बीते एक दशक में फिल्मों में बडे़-बड़े पैमानों की जगह वास्तविकता को महत्व मिलने लगा। यही वजह है कि इन फिल्मों में रोमांस के साथ अलगाव को भी तवज्जो मिली। प्यार में अलगाव सामान्य बात है और ये बॉलीवुड फिल्में अलगाव के बाद तकलीफ से आगे बढ़ना सिखाती हैं।

#1

'जब वी मेट'

इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में आदित्य (शाहिद) एक दर्दनाक ब्रेकअप से गुजरता है, जिसके बाद उसे जिंदगी में सिर्फ अंधेरा दिखाई देता है। गीत (करीना) उसे अपनी प्रेमिका की तस्वीर फ्लश करके आगे बढ़ना सिखाती है। आदित्य गीत से सीखता है कि हमेशा अपने दिल की सुनकर जिंदगी को आसान बनाया जा सकता है। इम्तियाज अली की यह खूबसूरत फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।

#2

'डियर जिंदगी' 

'डियर जिंदगी' में आलिया भट्ट ने कायरा का किरदार निभाया था। ब्रेकअप के बाद कायरा बुरी तरह टूट जाती है और इस अवसाद के बीच किसी तरह अपना करियर संभालने की कोशिश करती है। उसकी मुलाकात मनोचिकित्सक डॉ. जहांगीर (शाहरुख खान) से होती है, जो उसे इस अलगाव को स्वीकार करने में मदद करते हैं। फिल्म मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत को भी दिखाती है। गोरी शिंदे की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

#3

'क्वीन' 

फिल्म में कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके किरदार रानी की शादी होने वाली है, लेकिन उसका मंगेतर अचानक शादी तोड़ देता है। रानी की दादी उसे समझाती है कि वो सारी चिंता छोड़कर अपनी जिंदगी जीये। इसके बाद वह अपने हनीमून पर अकेले जाने का फैसला करती है। टूटे दिल के साथ वह यूरोप घूमने जाती है। इस सफर में नए-नए अनुभव उसे जिंदगी की नई शुरुआत करना सिखाते हैं। 'क्वीन' नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#4

'तमाशा'

'तमाशा' इम्तियाज अली की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे हर प्रेम कहानी एक जैसी ही होती है। फिल्म प्यार में पड़ने या उससे अलग होने पर भी अपने दिल की सुनने की प्रेरणा देती है। फिल्म में इरशाद कामिल के लिखे गाने सुकून दे जाते हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

#5

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' यूं तो कुछ दोस्तों के दोबारा मिलने और एक सफर पर निकलने की कहानी है। हालांकि, फिल्म रिश्ते और अलगाव पर भी प्यारा सा संदेश देती है। फिल्म में नताशा (कल्कि) और कबीर (अभय देओल) का रिश्ता टूट जाता है। इसके बाद भी वे अपना सफर खुशी-खुशी पूरा करते हैं। अगर रिश्ता काम न कर रहा हो, उससे निकलकर दोस्त बनना सामान्य बात है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।