
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पहली बार साथ नजर आए, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से उनका नाम वीर पहाड़िया के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। अब डेटिंग की खबरों के बीच हाल ही में तारा और वीर को एक साथ देखा गया। इस जोड़े का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। है।
वीडियो
हाल ही में जताया था एक-दूसरे के प्रति प्यार
सामने आए वीडियो में तारा और वीर को मुंबई हवाई अड्डे पर एक साथ देखा जा सकता है। दोनों एक ही कार में सवार थे। इस दौरान दोनों ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए थे। बता दें कि तारा और वीर ने हाल ही में एक-दूजे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था। तारा के पोस्ट पर वीर के कमेंट ने सबका ध्यान खींच लिया था। अभिनेता ने लिखा था, 'माई'। उधर तारा ने जवाब में लिखा, 'मेरा'।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
pic.twitter.com/TUU9jX7FW6
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) July 24, 2025
New couple #TaraSutaria & #VeerPahariya spotted