अरुणोदय सिंह के साथ डेटिंग की खबरों पर तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
पिछेले कुछ समय से अभिनेत्री तारा सुतारिया अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
ऐसी चर्चा है कि तारा पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से अभिनेता अरुणोदय सिंह को डेट कर रही हैं।
अरुणोदय और तारा अक्सर डेट पर जाते रहते हैं, लेकिन दोनों अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं।
अब तारा ने अरुणोदय के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर पहली बार कुछ कहा है।
बयान
मैं सिंगल हूं- तारा
बातचीत में तारा ने अरुणोदय के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया और बताया कि वह सिंगल हैं।
तारा ने कहा, "अरुणोदय मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं सिंगल हूं।"
इससे पहले खबर आई थी कि तारा और अरुणोदय एक-साथ काफी खुश हैं। तारा के परिवार को अरुणोदय के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी पता है।
इससे पहले तारा का नाम बॉलीवुड अभिनेता आदर जैन के साथ जुड़ा था।
अरुणोदय
कौन हैं अरुणोदय?
अरुणोदय पेशे से एक अभिनेता हैं। वह मध्य प्रदेश के राजनेता अजय अर्जुन सिंह उर्फ राहुल भैया के बेटे हैं। अरुणोदय के दादा अर्जुन सिंह हैं।
उन्होंने 1980 के दशक में दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था।
अरुणोदय 'सिकंदर', 'मैं तेरा हीरो', 'मिर्च' और 'जिस्म 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
वह तलाकशुदा हैं। उन्होंने 2016 में लीएन एल्टन से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।