'तांडव' विवाद: अब लखनऊ में निर्माताओं के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, हो सकती है गिरफ्तारी
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। राजनेता भी इस सीरीज पर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरीज के निर्माताओं और अमेजन प्राइम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन पर हिन्दू देवताओं का कथित तौर पर अपमान करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में गिरफ्तारी की चेतावनी भी दी है।
क्या पूरा विवाद?
'तांडव' की रिलीज के बाद से यह ट्वीटर पर ट्रेड कर रही है। सोशल मीडिया यूजर्स उस सीन को शेयर कर रहे हैं जिसमें जीशान आयुब, भगवान शिव की भूमिका में दिख रहे हैं। इसे लेकर राजनेताओं का कहना है कि कब तक फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए हिन्दुओं के देवी-देवताओं का मजाक बनाया जाता रहेगा? अब इस सीन को हटाने की मांग हो रही है। जब तक ऐसा नहीं होगा तब इसे बैन करवाने की मांग की जाएगी।
राम कदम की शिकायत के बाद मांगा गया था जवाब
कुछ समय पहले महाराष्ट्र से BJP विधायक राम कदम ने शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मामले पर अमेजन प्राइम से जवाब मांगा था। इसी के कुछ घंटों बाद उत्तर प्रदेश लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर द्वारा शिकायत दर्ज की गई है। निर्माता, निर्देशक, लेखक और अमेजन प्राइम के इंडिया ओरिजिनल कंटेट के प्रमुख पर सीरीज के जरिए धार्मिक दुश्मनी और पूजा के स्थान का अपमान करने का आरोप लगा है।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई FIR की कॉपी
शिकायत दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस शिकायत की एक कॉपी ट्वीटर पर भी शेयर की है। इसमें लिखा है, 'इस वेब सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके बाद ही कई अधिकारियों ने इस सीरीज को देखा तो पाया गया कि सीरीज के प्रथम एपीसोड के 17 वें मिनट में देवी-देवताओं को बोलते दिखाया गया है जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है।'
मेकर्स पर लगी ये धाराएं
अब सीरीज के मेकर्स, लेखक और अमेजन प्राइम के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 153A, 295, 505 (1)(B), 505 (2), 469, IT एक्ट 66, 66(F) और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
देखिए शलभ मणि त्रिपाठी का ट्वीट
अमेजन प्राइम के अधिकारियों को भेजा गया था समन
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर लगातार अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'तांडव' को बैन किए जाने की मांग के बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम के अधिकारियों को समन जारी किया था। मंत्रालय ने अधिकारियों को जवाब देने के लिए आज तक का समय दिया था। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने सभी शिकायतों का संज्ञान किया इसके बाद ही अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था।
इन कलाकारों ने निभाए मुख्य किरदार
सीरीज में सैफ अली खान को लीड रोल में देखा जा रहा है। उनके अलावा इसमें डिम्पल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान आयूब, सुनील ग्रोवर, डीनो मोर्या, अनूप सोनी और कृतिका कामरा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। यह सीरीज 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। जहां, दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर जीशान आयूब का सीन वायरल होने लगा, जिसमें वह भगवान शिव का मजाक बना रहे थे।