सैफ अली खान की तांडव पर बढ़ा बवाल, सोशल मीडिया पर हुई बैन लगाने की मांग
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' काफी विवादों में फंसी हुई है। कुछ समय पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, इसके बाद से ही इस पर हंगामा मचा हुआ है। अब रिलीज के बाद यह विवाद और बढ़ता हुआ दिख रहा है। सीरीज पर हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। अब सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग हो रही है।
मोहम्मद जीशान के सीन पर मचा बवाल
कई राजनेताओं ने भी इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है। ऐसे में यह सीरीज को #BanTnadavNow से ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड होने लगी है। सीरीज के एक सीन में थिएटर करते हुए मोहम्मद जीशान आयूब को भगवान शिव की भूमिका में दिखाया गया है। जिसमें उनके संवादों के कारण यूजर्स का कहना है कि सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का मजाक बनाया है। साथ ही राष्ट्र विरोध एजेंडे को बढ़ावा दिया है।
उठाया गया JNU विवाद
सीरीज में पिछले साल हुए CAA विरोध और किसान आंदोलन को भी दिखाया है। जिसमें जीशान किसानों और छात्रों का समर्थन करते दिख रहे हैं। यूजर्स का कहना है मेकर्स इस सीरीज के जरिए JNU में जो भी हंगामा हुआ उसे ठीक ठहरा रहे हैं।
राजनेताओं ने की बैन की मांग
अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'तांडव दलित विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है।' वहीं, बिहार से भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी ने वेब सीरीज का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके साथ लिखा, 'मैं प्रकाश जावड़ेकर जी से अपील करता हूं कि वे तुरंत एक्शन लें और 'तांडव' वेब सीरीज पर रोक लगाएं।'
देखिए राजनेता के ट्वीट
इन कलाकारों ने निभाए मुख्य किरदार
सीरीज में सैफ अली खान लीड रोल में दिख रहे हैं। उनके अलावा इसमें डिम्पल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में दिखें। यह सीरीज 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। जहां एक ओर दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं, वहीं रिलीज के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर जीशान आयूब का सीन वायरल होने लगा, जिसमें वह भगवान शिव का मजाक बना रहे थे।