तमिल अभिनेता जूनियर बलैया का निधन, 70 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
क्या है खबर?
मलयालम अभिनेत्री डॉ प्रिया और रेन्जुशा मेनन की आकस्मिक मौत के बाद दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक और दुखद खबर सामने आ रही है।
दरअसल, तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर बलैया का गुरुवार (2 नवंबर) को निधन हो गया है।
70 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बलैया का निधन सांस लेने में दिक्कत और दम घुटने के कारण हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
नहीं रहे जूनियर बलैया
Tamil Actor #JuniorBalaiah passed away earlier this morning in Chennai..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 2, 2023
He complained shortness of breath.. He was 70..
Son of Yesteryear Legendary Actor #TSBalaiah
He acted in #Karagaatakaaran , #NerKondaaParvai etc
May his soul RIP! pic.twitter.com/Gne3uMZYS6
बैलया
ऐसे रहा रघु बलैया का फिल्मी सफर
जूनियर बलैया उर्फ रघु बलैया दिवंगत दिग्गज अभिनेता टीएस बलैया के बेटे हैं।
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्म 'मेलनाट्टू मारुमागल' के जरिए की थी। 'करागट्टकरन', 'सुंदरा कंदम', 'विजेता' और 'सत्ताई' उनकी सुपरहिट फिल्मों में शुमार है।
फिल्मों के अलावा बलैया ने कई टीवी शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी, जिसमें 'वाजकई' और 'चिन्ना पापा पेरिया पापा' शामिल हैं।
बलैया को आखिरी बार फिल्म 'येनंगा सर उंगा सत्तम' (2021) में देखा गया था।