
मलयालम अभिनेत्री डॉ प्रिया का हुआ निधन, 35 साल की उम्र में पड़ा दिल का दौरा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री डॉ प्रिया का बुधवार (1 नवंबर) को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है।
35 वर्षीय प्रिया जल्द ही मां बनने वाली थी।
8 महीने गर्भवती अभिनेत्री को बीते दिन (31 अक्टूबर) एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रिया के निधन की खबर की पुष्टि साउथ के अभिनेता किशोर सत्या ने की है।
प्रिया
ICU में है नवजात
ईटाइम्स के मुताबिक, नवजात ICU में है।
अभिनेता किशोर ने बताया कि प्रिया को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और वह नियमित जांच के लिए अस्पताल गई थीं, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अभिनेत्री का निधन हो गया।
प्रिया की मां अपनी इकलौती बेटी के निधन के बाद टूट गई हैं।
बता दें, प्रिया को टीवी शो 'करुथामुथु' में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना-जाता है। हालांकि, वह पिछले लंबे वक्त से टीवी की दुनिया से दूर थीं।
ट्विटर पोस्ट
डॉ प्रिया का हुआ निधन
‼️ BREAKING ‼️
— Update Chaser (@UpdateChaser) November 1, 2023
Malayalam TV actress Dr Priya, who was seen in shows like Karuthamuthu, has passed away after a cardiac arrest.
The 35-year-old was eight months pregnant when she breathed her last at a private hospital pic.twitter.com/XuW3denwvA