
रोहित शेट्टी की पहली बायोपिक फिल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री, जॉन अब्राहम संग जमेगी जोड़ी
क्या है खबर?
पिछले दिनों खबर आई कि अभिनेत्री तमन्ना भाटिया 'नो एंट्री' के सीक्वल 'नो एंट्री 2' में नजर आएंगी। वह ये फिल्म साइन कर चुकी हैं।
अब खबर है कि उनकी झोली में एक और फिल्म आ गई है और खास बात यह है कि इसमें उनके जोड़ीदार अभिनेता जॉन अब्राहम होंगे। तमन्ना को इससे पहले फिल्म 'वेदा' में जॉन के साथ देखा गया था, लेकिन इसमें उनका कैमियो था।
किस फिल्म में दोनों की जोड़ी जमने वाली है, आइए जानें।
रिपोर्ट
जॉन की पत्नी का किरदार निभाएंगी तमन्ना
तमन्ना को रोहित शेट्टी की जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म का प्रस्ताव मिला है, जिसमें रोहित 26/11 के हीरो की कहानी दिखाने वाले हैं।
यह बायोपिक है, जो पुलिस अधिकारी राकेश मारिया के सफरनामा पर बन रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए रोहित ने तमन्ना का नाम फाइनल कर दिया है। वह इसमें जॉन् की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं।
तमन्ना मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर की पत्नी प्रीति मारिया की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं।
सफरनामा
राकेश मारिया की जिंदगी के अहम हिस्सों को दिखाएगी फिल्म
यह फिल्म राकेश मारिया की जिंदगी के सबसे अहम और संवेदनशील हिस्सों को दर्शाएगी। इसमें साल 1993 के सीरियल बम धमाके से लेकर 26/11 के आतंकवादी हमलों तक का पूरा सफर देखने को मिलेगा।
जॉन के साथ तमन्ना का किरदार इस कहानी को एक भावनात्मक रूप से मजबूती देगा, जो एक बहादुर महिला के दृष्टिकोण से उस कठिन दौर को दिखाएगा, जब उनका पति फ्रंटलाइन पर शहर को बचाने की जद्दोजहद में था।
शूटिंग
कहां होगी फिल्म की शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग मुंबई की 40 से ज्यादा शानदार जगहों पर की जाएगी, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, डोंगरी और ताज महल पैलेस होटल शामिल हैं। ये वो जगहें हैं, जो राकेश मारिया की करियर यात्रा में ऐतिहासिक भूमिका निभा चुकी हैं।
फिल्म में एक पत्नी की नजर से दिखाया गया पुलिस अफसर का संघर्ष भी दर्शकों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। यह बायोपिक 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनने जा रही है।
परिचय
कौन हैं राकेश मारिया?
राकेश मारिया ने 1981 बैच से सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। उन्होंने 1993 में बतौर पुलिस उपायुक्त (यातायात) बॉम्बे सीरियल धमाकों के मामले को सुलझाया था।
मारिया ने 2003 गेटवे ऑफ इंडिया और जावेरी बाजार डबल विस्फोट मामले को भी हल किया। मारिया को 2008 में हुए 26/11 के मुंबई हमलों की जांच की जिम्मेदारी भी दी गई थी।
इस दौरान उन्होंने जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब से पूछताछ कर इस मामले की सफलतापूर्वक जांच की थी।
कम
'रेड 2' के गाने को लेकर चर्चा में हैं तमन्ना
पिछले कुछ दिनों से तमन्ना अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, इस फिल्म की हीरोइन तो वाणी कपूर हैं, लेकिन इसके एक गाने में तमन्ना भी दिखाई देने वाली हैं और फिल्म का यह पहला गाना नशा रिलीज भी हो चुका है, जिसमें तमन्ना ने एक बार फिर अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी 'रेड 2' सिनेमाघरों में 2 मई को रिलीज होगी।