Page Loader
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में रियल लाइफ हीरो की एंट्री, किया पहली बायोपिक का ऐलान
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर फिल्म लेकर आ रहे रोहित शेट््टी

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में रियल लाइफ हीरो की एंट्री, किया पहली बायोपिक का ऐलान

Apr 30, 2022
07:11 pm

क्या है खबर?

निर्देशक रोहित शेट्टी जल्द ही एक के बाद एक नए धमाके करते दिखेंगे। उनकी पिछली फिल्में दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी हैं और जल्द ही वह अपनी एक्शन से लबरेज फिल्मों से दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने वाले हैं। उनके कॉप यूनिवर्स में अब तक कई फिल्मी अभिनेताओं की एंट्री हो चुकी है और अब रोहित मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया का जीवन पर्दे पर लेकर आने वाले हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।

बायोपिक

फिल्म को लेकर उत्साहित हैं रोहित

रोहित के करियर की पहली बायोपिक फिल्म मुंबई पुलिस के सबसे सम्मानित अफसरों में से एक राकेश मारिया के जीवन पर आधारित होगी। इसमें उनकी जिंदगी और करियर के कुशल अनुभवों को भी दिखाया जाएगा। रोहित इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाने वाले हैं। वह राकेश के जीवन पर फिल्म बनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रोहित पहली बार किसी बायोपिक का निर्देशन कर रहे हैं, इसलिए यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है।

घोषणा

रोहित ने सोशल मीडिया पर किया फिल्म का ऐलान

रोहित ने इंस्टाग्राम पर राकेश मारिया के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने इस दिलचस्प प्रोजेक्ट का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, 'राकेश मारिया वह शख्स हैं, जिन्होंने 36 सालों तक आतंक देखा। 1993 में मुंबई में हुए धमाकों, अंडरवर्ल्ड के खतरे से लेकर 2008 में हुए 26/11 मुंबई आतंकी हमलों तक।' उन्होंने लिखा, 'मारिया की अविश्वसनीय यात्रा काफी लंबी है और उनकी इस निडर यात्रा और बहादुरी को पर्दे पर लाना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।'

बयान

अपनी बायोपिक पर क्या बोले राकेश मारिया?

अपनी बायोपिक पर टिप्पणी करते हुए मारिया ने कहा, "मेरी जीवन यात्रा को फिर से जीना रोमांचक और बहुत दिलचस्प है, खासकर तब, जब इसे रोहित शेट्टी जैसे शानदार निर्देशक लेकर आ रहे हों।" उन्होंने कहा, "पुरानी यादों से कहीं ज्यादा यह कठिन चुनौतियों का सामना करने और सभी बाधाओं के खिलाफ काम करने वाली मुंबई पुलिस के असाधारण काम को लोगों के सामने रखने का एक मूल्यवान अवसर भी है। मैं अपनी बायोपिक को लेकर बहुत खुश हूं।"

परिचय

जानिए कौन हैं राकेश मारिया

राकेश मारिया ने 1981 बैच से सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। उन्होंने 1993 में बतौर पुलिस उपायुक्त (यातायात) बॉम्बे सीरियल धमाकों के मामले को सुलझाया था। मारिया ने 2003 गेटवे ऑफ इंडिया और जावेरी बाजार डबल विस्फोट मामले को भी हल किया। मारिया को 2008 में हुए 26/11 के मुंबई हमलों की जांच की जिम्मेदारी भी दी गई थी। इस दौरान उन्होंने जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब से पूछताछ कर इस मामले की सफलतापूर्वक जांच की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

रोहित इससे पहले भी पुलिस पर आधारित फिल्में बना चुके हैं। वह सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी जैसे काल्पनिक किरदारों को पर्दे पर ला चुके हैं, लेकिन ये सब फिक्शन था। अब रोहित पहली बार रियल लाइफ कॉप की कहानी पर्दे पर लेकर आ रहे हैं।