तमन्ना भाटिया ने रजनीकांत की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए क्या कहा
मौजूदा वक्त में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया है। इस फिल्म के सुपरहिट गाने 'आज की रात' में तमन्ना ने ही डांस किया है। वह तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में तमन्ना ने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की जमकर तारीफ की है। बता दें तमन्ना और रजनीकांत फिल्म 'जेलर' में साथ काम कर चुके हैं।
वह एक विनम्र व्यक्ति हैं- तमन्ना
तमन्ना ने कहा, "रजनी सर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ बहुत शानदार व्यक्ति भी हैं। उन्होंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में दी हैं, वो सुपरहिट रहीं और दर्शकों से उन्हें खूब प्यार मिला। इतने शानदार अभिनेता होने के बाद भी वह एक विनम्र व्यक्ति हैं।" उन्होंने आगे कहा, "रजनी सर के साथ काम करना हमेशा शानदार रहा है। मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहती हूं।"
फिल्म 'ओडेला 2' में नजर आएंगी तमन्ना
इन दिनों तमन्ना अपनी आगामी फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म साल 2022 में आई फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की दूसरी किस्त है, जो बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थी। 'ओडेला 2' के निर्देशन की कमान अशोक तेजा ने संभाली है। फिल्म की कहानी संपत नंदी ने लिखा है। फिल्म की तमन्ना की पहली झलक भी सामने आ गई है। यह फिल्म तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।