दिनेश विजान की वेब सीरीज 'यारी दोस्ती' में तमन्ना भाटिया और आशिम गुलाटी आएंगे नजर
क्या है खबर?
कोरोना महामारी में डिजिटल प्लेटफॉर्म एक मजबूत मंच के रूप में उभरा है। मौजूदा हालात में लोग घर बैठे OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं।
दर्शकों के रुझान को देखते हुए मेकर्स भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं। अब खबर सामने आ रही है कि दिनेश विजान की वेब सीरीज 'यारी दोस्ती' में तमन्ना भाटिया नजर आएंगी।
खबरों की मानें तो सीरीज में तमन्ना के साथ अभिनेता आशिम गुलाटी भी दिखेंगे।
रिपोर्ट
दोस्ती की थीम पर आधारित होगी सीरीज
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो प्रोड्यूसर दिनेश स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के लिए एक वेब शो बनाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सीरीज में तमन्ना और आशिम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इसका शीर्षक 'यारी दोस्ती' रखा गया है, जिसे अरुणिमा शर्मा द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस सीरीज के साथ अरुणिमा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्देशन के क्षेत्र में अपना कदम रख रही हैं।
यह सीरीज दोस्ती की थीम पर आधारित होगी।
जानकारी
सितंबर में शुरू हो सकती है शूटिंग
अरुणिमा ने दिनेश के प्रोडक्शन में 'कॉकटेल', 'फाइंडिंग फैनी' और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्मों में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।
इस सीरीज की शूटिंग आगामी सितंबर तक होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज को 2022 के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का एक बड़ा आकर्षण के रूप में देखा जा रहा है।
तमन्ना को हाल ही में वेब सीरीज 'नवंबर स्टोरी' में देखा गया था, जो उनके कैरेक्टर के इर्दगिर्द केंद्रित है।
करियर
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे आशिम
आशिम टेलीविजन जगत के चर्चित कलाकार हैं। उन्हें 'कर्ण संगिनी' और 'दिल संभल जा जरा' जैसे टेलीविजन शो में देखा गया है।
उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत अनुभव सिन्हा की फिल्म 'तुम बिन 2' से की थी। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'ट्यूजडे एंड फ्राइडे' में दिखे थे। इस फिल्म का निर्देशन तरणवीर सिंह ने किया था।
फिल्म में अनमोल ढिल्लन और झटलेका मल्होत्रा लीड रोल में हैं।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं तमन्ना व दिनेश
तमन्ना कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' के तेलुगु रीमेक में नजर आएंगी। फिल्म का शीर्षक 'दैट इज महालक्ष्मी' रखा गया है।
वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चूड़ियां' में भी नजर आ सकती हैं। इस फिल्म को राजेश भाटिया और किरण भाटिया प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे नवाजुद्दीन के भाई शम्स सिद्दीकी निर्देशित कर रहे हैं।
दिनेश मृगदीप सिंह लांबा की 'चुजपा' के साथ प्रोड्यूसर के रूप में OTT पर डेब्यू कर रहे हैं।