तमन्ना भाटिया के साथ एक कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं रितेश देशमुख
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख कई सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इसके अलावा वह फिल्म प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं।
अब खबर आ रही है कि वह तमन्ना भाटिया अभिनीत एक कॉमेडी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि रितेश अपनी इस आगामी फिल्म को खुद प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इस फिल्म में तमन्ना रितेश के अपोजिट भूमिका में नजर आ सकती हैं।
रिपोर्ट
यह फिल्म OTT पर हो सकती है रिलीज
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश एक कॉमेडी फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को रितेश खुद प्रोड्यूस करेंगे और उनके साथ तमन्ना मुख्य भूमिका में दिख सकती हैं।
एक सूत्र ने पिंकविला को कहा, "यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसपर रितेश और उनकी टीम काम कर रही है। अब तक की योजना के अनुसार इस फिल्म को सीधा OTT पर रिलीज किया जा सकता है।"
जानकारी
तमन्ना को फिल्म की स्क्रिप्ट आई पसंद
रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री तमन्ना को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है, लेकिन अभी उन्होंने इस फिल्म को साइन नहीं किया है।
इससे पहले रितेश और तमन्ना 2014 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'हमशकल्स' में भी साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा इन दोनों की जोड़ी को 2013 की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'हिम्मतवाला' मे देखा गया था।
अब उम्मीद है कि रितेश और तमन्ना अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म में दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाएंगे।
प्रोडक्शन
रितेश ने इन फिल्मों को किया है प्रोड्यूस
रितेश ने इससे पहले 'यलो', 'बालक पालक', 'माऊली' और 'फास्टर फेणे' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
खबरों की मानें तो रितेश की आगामी कॉमेडी फिल्म के प्रोडक्शन में उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख भी रितेश के साथ काम कर सकती हैं।
हालांकि, इस फिल्म के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रितेश से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन मीडिया को उन्होंने इस प्रोजेक्ट से संबंधित कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे तमन्ना और रितेश
अभिनेत्री तमन्ना कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' के तेलुगु रीमेक में नजर आ सकती हैं। फिल्म का शीर्षक 'दैट इज महालक्ष्मी' रखा गया है।
वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चूड़ियां' में भी नजर आ सकती हैं।
वहीं, रितेश भी इस साल कई महत्वपूर्ण फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह नागराज मंजुले की निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'छत्रपति शिवाजी महाराज' में दिख सकते हैं। इसके अलावा वह बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हाउसफुल 5' के प्रोजेक्ट का भी हिस्सा हैं।