Page Loader
मधुर भंडारकर की फिल्म 'बबली बाउंसर' में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया
मधुर भंडारकर की फिल्म में दिखेंगी तमन्ना भाटिया

मधुर भंडारकर की फिल्म 'बबली बाउंसर' में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

Feb 18, 2022
04:21 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वह कई बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं और अब अभिनेत्री मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ काम करने जा रही हैं। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि दोनों साथ काम करने वाले हैं, लेकिन इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई थी। अब आखिरकार सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ऐलान हो गया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

ऐलान

जंगली पिक्चर्स ने किया ये पोस्ट

फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। जंगली पिक्चर्स ने ट्विटर पर लिखा, 'बच के रहना भाइयों और बहनों। आ रही है बबली बाउंसर! तमन्ना भाटिया ब्यूटी अपनी ड्यूटी पर लौटने वाली हैं। अब किसी का दिल टूटेगा या दांत। जवाब है सिर्फ निर्देशक मधुर भंडारकर के पास।' लगता है फिल्म में तमन्ना लोगों की धुनाई करती दिखेंगी। चर्चा है कि वह पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में मजबूत किरदार में दिखाई देंगी।

ट्विटर पोस्ट

जंगली पिक्चर्स का ट्वीट

शुरुआत

शुरू हो गई फिल्म की शूटिंग

तमन्ना ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फिल्म के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मधुर भंडारकर के साथ क्लैपबोर्ड लिए एक तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'घना इंतजार किया है इस दिन का। जब से मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के बारे में बताया है मैं तो बबली की बणगी। आज से शूट शुरू हो गया है।' तमन्ना फिल्म में मधुर भंडारकर के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं।

असफलता

अब तक बॉलीवुड में ज्यादा सफल नहीं हुई हैं तमन्ना

तमन्ना ने फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से 2005 में बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म कब आई-गई पता नहीं चला। वह अजय देवगन के साथ फिल्म 'हिम्मतवाला' में दिखीं। फिल्म को लेकर हो-हल्ला खूब हुआ, लेकिन तमन्ना हिंदीभाषी दर्शकों के बीच अपना जादू नहीं चला पाईं। फिल्म 'हमशकल्स' और अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'एंटरटेनमेंट' ने भी दर्शकों को निराश किया। तमन्ना की फिल्में 'तूतक तूतक तूतिया' और 'खामोशी' भी दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरीं।

फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी तमन्ना

'बाहुबली' के बाद तमन्ना को पूरे भारत में पसंद किया जाने लगा है। उनकी दमदार फैन फॉलोइंग है। तमन्ना की आने वालीं फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म 'क्वीन' के तेलुगु रीमेक 'देट इज महालक्ष्मी' में अहम भूमिका निभाएंगी। तेलुगु कॉमेडी फिल्म 'F3' और हिंदी फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में भी तमन्ना काम कर रही हैं। उनकी नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ फिल्म 'बोले चूड़ियां' आने वाली है। वह फिल्म 'भोला शंकर' में सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ दिखाई देंगी।