
तापसी पन्नू की 'दोबारा' 23 जून को लंदन फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रसारित
क्या है खबर?
पिछले साल की शुरुआत में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म 'दोबारा' का ऐलान किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें गजब का रोमांच देखने को मिलेगा।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म को 23 जून को लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रसारित किया जाएगा। अनुराग ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है।
ट्विटर पोस्ट
लंदन फिल्म फेस्टिवल ने ट्विटर पर दी जानकारी
लंदन फिल्म फेस्टिवल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
लंदन फिल्म फेस्टिवल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अनुराग के निर्देशन और पुरस्कार विजेता अभिनेत्री तापसी के अभिनय से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दोबारा' का प्रीमियर ओपनिंग नाइट में होगा। यह फिल्म अपने नए जमाने और अत्याधुनिक कहानी का प्रमाण है, जिसे दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है और इसकी सराहना की जा रही है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
The highly anticipated DOBAARAA, directed by @anuragkashyap72 and starring award winning actress @taapsee will premiere at the opening night! The film is a testament of its new-age, cutting edge narrative being wholly loved and applauded all over the world!
— London Indian Film Festival (@LoveLIFF) June 16, 2022
जानकारी
लंदन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कब होगी?
बता दें कि लंदन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 23 जून को होगी। इसका समापन 3 जुलाई को होना है। इसका मतलब है कि पूरे 11 दिन इस फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग कार्यक्रम चलेगा। इसमें साउथ एशिया की फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
रिलीज
सिनेमाघरों में 19 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म को लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शकों से मुखातिब होगी।
फिल्म में अभिनेता पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। मशहूर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने इसका निर्माण किया है।
इस फिल्म को प्रोड्यूस करने में शोभा कपूर, सुनिर खेत्रपाल और गौरव बोस ने भी अपना हाथ बंटाया है। फिल्म को लेकर अभी से दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।
अनुराग-तापसी
अनुराग और तापसी का तीसरा प्रोजेक्ट है 'दोबारा'
2018 में रिलीज हुई 'मनमर्जियां' के बाद 'दोबारा' तापसी और अनुराग की दूसरी फिल्म है, जिसमें वे साथ काम कर रहे हैं।
'मनमर्जियां' में अभिनेता अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
इसके अलावा तापसी और अनुराग फिल्म 'सांड की आंख' में भी साथ काम कर चुके हैं। कुल मिलाकर ये दोनों अब तक तीन फिल्मों के प्रोजेक्ट पर साथ काम कर चुके हैं।
इन दोनों का तीसरा प्रोजेक्ट फिल्म 'दोबारा' है।
वर्कफ्रंट
ये हैं तापसी की आगामी फिल्में
तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आगामी फिल्म 'शाबाश मिठू' में नजर आने वाली हैं। यह एक बायोपिक फिल्म है।
राहुल ढोलकिया की इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के किरदार को पर्दे पर निभाएंगी।
तमिल फिल्म 'जन गण मन' में भी तापसी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
वह शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में भी दिखाई देंगी। इसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी कर रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अनुराग अपनी अलग शैली की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई सफल फिल्में दी हैं। इनमें 'ब्लैक फ्राइडे' और 'गैंग ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से भी उन्हें अच्छी-खासी लोकप्रियता मिली।