महिला केंद्रित फिल्म 'धक धक' बनाएंगी तापसी, ये अभिनेत्रियां आएंगी नजर
मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू एक्टिंग में अपना लोहा मनवा चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल ही अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स का ऐलान किया था। अब उन्होंने अपनी इस प्रोडक्शन कंपनी के तहत एक नई फिल्म की घोषणा की है। BLM पिक्चर्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज और आउटसाइडर्स फिल्म्स ने नई फिल्म 'धक धक' का ऐलान किया है। इसमें अभिनेत्री फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, संजना संघी और रत्ना पाठक शाह नजर आएंगी।
तापसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'धक धक' का ऐलान किया है। वह फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगी। तापसी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'धक धक' के साथ जीवन भर की राइड में शामिल हों, क्योंकि यह चार महिलाओं की कहानी है, जो स्वयं की खोज के लिए रोमांचक यात्रा पर दुनिया के सबसे ऊंचे रोड की सवारी करती हैं।' तापसी ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें फिल्म के कलाकार बाइक पर पोज देते हुए दिखे हैं।
अगले साल दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
यह फिल्म चार महिलाओं के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें उनके बाइक राइड की साहसिक कहानी को दिखाया जाएगा। तापसी प्रांजल खंडड़िया और आयुष माहेश्वरी के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगी। पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा ने फिल्म का लेखन किया है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी तरुण ही संभाल रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण चल रहा है और यह 2023 में रूपहले पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
फिल्म को लेकर तापसी का क्या कहना है?
फिल्म को लेकर तापसी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "आउटसाइडर्स फिल्म्स में हमारा लक्ष्य ऐसी फिल्मों का निर्माण करना है, जो अर्थपूर्ण और मनोरंजक हों। हमने दर्शकों को एक ऐसा व्यूजवल एक्सपीरियंस देने का प्रयास किया है, जो उन्होंने शायद ही कभी स्क्रीन पर देखा होगा। 'धक धक' चार महिलाओं की कहानी है, जो महसूस कराती है कि स्वतंत्रता का स्वामित्व होना चाहिए। मुझे यकीन है कि यह राइड एक समृद्ध यात्रा होगी।"
ये हैं तापसी पन्नू की आगामी फिल्में
तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आगामी फिल्म 'शाबाश मिठू' में नजर आने वाली हैं। राहुल ढोलकिया की इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के किरदार को पर्दे पर निभाएंगी। तमिल फिल्म 'जन गण मन' में भी तापसी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। वह निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' का भी हिस्सा हैं। वह शाहरुख अभिनीत फिल्म 'डंकी' में भी दिखाई देंगी। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी करेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
तापसी फिल्म 'ब्लर' से बतौर निर्माता भी जुड़ी हुई हैं। यह उनके होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इसमें वह अभिनय करती हुई भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन अजय बहल ने किया है।