'सेक्रेड गेम्स 3' के लिए हो रही कास्टिंग? अनुराग कश्यप ने बताया फर्जी
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को बेशुमार लोकप्रियता मिली है। इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। अब दर्शक 'सेक्रेड गेम्स 3' का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच इस सीरीज के निर्देशक अनुराग ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'सेक्रेड गेम्स 3' के फर्जी कास्टिंग कॉल का खुलासा किया है। उन्होंने लोगों को ऐसे फर्जी कास्टिंग से सावधान रहने की हिदायत दी है।
अनुराग ने शेयर किया फर्जी कास्टिंग का पोस्ट
अनुराग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उस पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें 'सेक्रेड गेम्स 3' के फर्जी कास्टिंग की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की फर्जी जानकारी शेयर करने वाले शख्स के खिलाफ वह FIR दर्ज कराएंगे। इसके बाद उस शख्स ने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। 'राजबीर- कास्टिंग' नामक एक अकाउंट से सीरीज के लिए कास्टिंग के डिटेल्स शेयर किए गए थे।
'सेक्रेड गेम्स' का कोई तीसरा पार्ट नहीं आ रहा- अनुराग
अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'यह आदमी 'राजबीर- कास्टिंग' एक घोटालेबाज है। कृप्या रिपोर्ट करें। 'सेक्रेड गेम्स' का कोई तीसरा पार्ट नहीं आ रहा है। मैं इस आदमी के खिलाफ FIR दर्ज करवाऊंगा।'
फर्जी कास्टिंग वाले पोस्ट में क्या लिखा गया?
'राजबीर- कास्टिंग' के पोस्ट में लिखा गया कि उन्हें 'सेक्रेड गेम्स 3' में फीमेल लीड भूमिका निभाने के लिए 20-27 साल की महिला कलाकारों की आवश्यकता है। इसमें जिक्र किया गया है कि बोल्ड सीन देने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। उनके इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि उन्हें अलग-अलग भूमिकाओं के लिए 20-28 साल, 30-40 साल और 50 साल से अधिक उम्र की महिला कलाकारों की जरूरत है।
'सेक्रेड गेम्स' के दो सीजन में 16 एपिसोड आए
'सेक्रेड गेम्स' एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन अनुराग, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घायवान ने किया है। फैंटम फिलम्स द्वारा इस सीरीज का निर्माण किया गया था। इस सीरीज का प्रसारण दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स पर हुआ था। सीरीज ने अपनी बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं। दर्शकों ने नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को खूब पसंद किया था। दो सीजन में इस सीरीज के 16 एपिसोड आ चुके हैं।
'सेक्रेड गेम्स' में नजर आए ये कलाकार
'सेक्रेड गेम्स' में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, गिरीश कुलकर्णी, नीरज काबी और जीतेंद्र जोशी दिखे हैं। इसमें राजश्री देशपांडे, करण वाही, सुखमनी सदाना, आमिर बशीर, जतिन सरना, एलनाज नोरौजी, पंकज त्रिपाठी, अमेय वाघ, कुब्रा सैत, सुरवीन चावला, कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी और अमृता सुभाष ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। इस सीरीज का पहला सीजन जुलाई, 2018 में आया था जिसमें 8 एपिसोड थे। इसका दूसरा सीजन अगस्त, 2019 में रिलीज हुआ था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अनुराग अपनी अलग शैली की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी फिल्म 'दोबारा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 'मनमर्जियां', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'गैंग ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।