'सेक्शन 84': अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग के दौरान मैं घबराई हुई थी- स्वास्तिका मुखर्जी
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी को आखरी बार वेब सीरीज 'कला' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
मौजूदा वक्त में स्वास्तिका सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'सेक्शन 84' को लेकर चर्चा में हैं।
इसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता द्वारा किया जा रहा है।
हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान स्वास्तिका ने बिग बी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।
बयान
मैं शूटिंग के दौरान घबराई हुई थी- स्वास्तिका
स्वास्तिका ने कहा, "अमिताभ के साथ शूटिंग के दौरान मैं घबराई हुई थी। वो महान हैं। मैं खुद को हल्की भूमिकाओं के साथ सहज नहीं देखती। 'कला' के लिए मुझे एक गहरे भावनात्मक सीन में उतरना पड़ा था। यह एक बड़ी चुनौती से कम नहीं थी। 'सेक्शन 84' में आप मुझे एक अलग भूमिका में देखेंगे।"
उन्होंने कहा, "मैं एक साल में पांच औसत दर्जे की फिल्में करने की बजाय एक ही उच्च-गुणवत्ता वाला प्रोजेक्ट करना पसंद करूंगी। "
सेक्शन 84
कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है 'सेक्शन 84'
'सेक्शन 84' एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें स्वास्तिका और अमिताभ के अलावा डायना पेंटी, निम्रत कौर और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है।'
अभिनेता इससे पहले 'पिंक' और 'बदला' जैसी शानदार कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।
आने वाले दिनों में स्वास्तिका 'शिबपुर' और 'दुर्गापुर जंक्शन' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।