Page Loader
'नागिन 5' फेम सुरभि चंदना बनने वाली हैं दुल्हन, बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें साझा कर किया ऐलान
सुरभि चंदना बनने वाली हैं दुल्हन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@officialsurbhic)

'नागिन 5' फेम सुरभि चंदना बनने वाली हैं दुल्हन, बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें साझा कर किया ऐलान

Jan 15, 2024
05:40 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और 'नागिन 5' फेम सुरभि चांदना पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। दरअसल, वह अपने बॉयफ्रेंड और व्यवसायी करण आर शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सुरभि ने खुद इस खबर की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह करण के साथ नजर आ रही हैं।

तस्वीरें

पिछले 13 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं सुरभि और करण

सुरभि और करण पिछले 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस दौरान दोनों ने अपना रिश्ता सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों में कई बार साथ में स्पॉट किया गया। सुरभि ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, '13 साल से उनकी जिंदगी में रंग भर रही हूं। हमारी हमेशा की शुरुआत अब हो रही है।' बता दें, सुरभि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'संजीवनी' और 'कबूल है' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें