'मिर्जापुर' के निर्माता और अमेजन प्राइम को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के खिलाफ याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और सीरीज के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अदालत का कहना है कि यह सुनवाई उसी याचिका पर होगी जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म की सामग्री को नियंत्रण करने की मांग की गई है। यह नोटिस CJI एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामा सुब्रमण्यम की बेंच ने जारी किया है।
'मिर्जापुर' की छवि बिगाड़ने का आरोप
बीते मंगलवार को ही खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले अरविंद चतुर्वेदी ने सीरीज के खिलाफी FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि यह सीरीज गाली-गलौज से भरी है। इसमें अवैध संबंध और अपमानजनक सामग्री दिखाई गई, जो समाज को गलत संदेश देती है। अरविंद ने कहा कि सीरीज में मिर्जापुर की छवि को गलत ढंग से पेश किया गया है। इसके जरिए धार्मिक, क्षेत्रिय और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
मेकर्स पर लगी ये धाराएं
अरविंद की शिकायत के आधार पर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोंदालिया के खिलाफ IPC की धारा 295(A), 504, 505 और IT अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।
पहले भी 'मिर्जापुर' को लेकर हो चुका है विवाद
अरविंद से पहले उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव भी 'मिर्जापुर' पर नाराजगी जता चुके हैं। उनके अलावा अक्टूबर में जब 'मिर्जापुर 2' रिलीज हुई थी, तब भी कई लोगों ने इसे बैन करने की मांग की थी। हाईकोर्ट के वकील विजय कुमार द्विवेदी भी सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। उन्होंने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को पत्र भी लिखा था।
2018 में रिलीज हुआ था 'मिर्जापुर' का पहला सीजन
गौरतलब है कि 'मिर्जापुर' का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था। इसे काफी पसंद किया गया था। इसके बाद अक्टूबर, 2020 में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया। इसके कुछ वक्त बाद ही मेकर्स ने 'मिर्जापुर 3' लाने का भी ऐलान कर दिया था। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा और हर्षिता शेखर गौड़ जैसे सितारों को मुख्य किरदारों में देखा गया था।
'तांडव' विवाद के बीच 'मिर्जापुर' भी आई निशाने पर
कुछ दिन पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो ने सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज की है, जिस पर देशभर में हंगामा देखने को मिल रहा है। कई राजनेताओं का कहना है कि इसके जरिए एक बार फिर से हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। इसी सीरीज के विवाद के बीच अब एक बार फिर से अमेजन प्राइम पर रिलीज ही रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' भी निशाने पर आ गई है।