'तांडव' विवाद के बीच कानूनी पचड़ों में फंसी पंकज त्रिपाठी की 'मिर्जापुर', दर्ज हुई FIR
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' पर चल रहा विवाद और गहराता जा रहा है। इस सीरीज के निर्माताओं पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। अब इसी हंगामे के बीच अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' भी निशाने पर आ गई है। बीते साल ही इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया है। लेकिन अब इस पर अपमानजनक सामग्री दिखाने के लिए FIR दर्ज करवाई गई है।
मिर्जापुर की छवि बिगाड़ने सहित लगे ये आरोप
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले अरविंद चतुर्वेदी की शिकायत पर यह FIR दर्ज हुई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि यह सीरीज गाली-गलौज से भरी हुई है। इसमें अवैध संबंध और अपमानजनक सामग्री को दिखाया गया, जो समाज को गलत संदेश देती है। अरविंद ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि सीरीज में मिर्जापुर की छवि को गलत ढंग से पेश किया गया है। इसके जरिए धार्मिक, क्षेत्रिय और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।
निर्माताओं पर लगी कई धाराएं
अब अरविंद की शिकायत के आधार पर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोंदालिया के खिलाफ IPC की धारा 295(A), 504, 505 और IT अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पहले भी विवादों में फंस चुकी है 'मिर्जापुर'
यह पहली बार नहीं है जब 'मिर्जापुर' पर कोई विवाद हुआ है। इससे पहले अक्टूबर में 'मिर्जापुर 2' की रिलीज के बाद ही इसे बैन करने की मांग की जा रही थी। हाईकोर्ट के वकील विजय कुमार द्विवेदी ने भी इस सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औऱ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को पत्र लिखकर इस सीरीज को तुरंत बैन करने की मांग की थी।
'तांडव' को भी हुई बैन करने की मांग
दूसरी ओर, इन दिनों अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ पूरे देशभर में हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर राजनेता तक इस सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे हैं। राजनेताओं की कहना है कि एक बार फिर से सीरीज के जरिए हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। ऐसे में फिल्म के निर्माता-निर्देशक, लेखक और कलाकारों के खिलाफ देश के अलग-अलग कोने में शिकायत दर्ज हो रही हैं।