सुपरमॉडल तात्जना पेटिट्ज का निधन, स्तन कैंसर के कारण तोड़ा दम
80 के दशक में मॉडलिंग की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा और सुपरमॉडल तात्जना पेटिट्ज का बुधवार को 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी की सुपरमॉडल ने स्तन कैंसर के कारण दम तोड़ दिया। जर्मनी में जन्मी तात्जना उन मॉडल्स की सूची में शुमार थीं, जिनके लुक और खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में होते थे। उन्होंने 1980 के दशक में प्रसिद्धि हासिल की और 80 और 90 के दशक में मॉडलिंग इंडस्ट्री पर राज किया।
17 वर्ष की उम्र में शुरू किया मॉडलिंग करियर
तात्जना को साल 1983 में मॉडलिंग में उस समय ब्रेक मिला, जब वे एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहीं थीं। उन्हें इनाम के तौर पर पेरिस का ट्रिप और एक कॉन्ट्रेक्ट मिला था। तब तात्जना केवल 17 वर्ष की थीं। इसके बाद वे अमेरिका में बस गई थीं। तात्जना उन सुपरमॉडल्स में से एक थीं, जो जॉर्ज माइकेल के सुपरहिट गाने 'फ्रीडम 90' के म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।