
सनी सिंह की 'लव की अरेंज मैरिज' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
अभिनेता सनी सिंह पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में सनी की जोड़ी छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अवनीत कौर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब निर्माताओं ने 'लव की अरेंज मैरिज' का ट्रेलर जारी जारी कर दिया है, जो जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर है।
इशरत खान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
लव की अरेंज मैरिज
जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
'लव की अरेंज मैरिज' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 14 जून, 2024 से होगा।
निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'कृप्या ध्यान दें! इस भव्य भारतीय शादी की तारीख लिखकर रखें, जिसमें बैंड बाजे और शहनाइयों के साथ मचेगी बहुत सारी भसड़।'
'लव की अरेंज मैरिज' में अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सुधीर पांडे और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Attention please! Save the date for this big fat Indian wedding, jisme band baaje aur shehnaiyon ke saath machegi bohot saari bhasad!! 🥁❤️🔥💍#LuvKiArrangeMarriage premieres 14th June!#LuvKiArrangeMarriageOnZEE5#LuvKiArrangeMarriage #FamCom pic.twitter.com/hXI4Qb9zyw
— ZEE5 (@ZEE5India) May 31, 2024