सनी सिंह की 'लव की अरेंज मैरिज' का पहला पोस्टर जारी, ZEE5 पर होगी रिलीज
अभिनेता सनी सिंह को आखिरी बार प्रभास और कृति सैनन के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब सनी फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' में नजर आएंगे, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी की जोड़ी अवनीत कौर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अब निर्माताओं ने 'लव की अरेंज मैरिज' का पहला पोस्टर साझा किया है।
इन सितारों से सजी है फिल्म
'लव की अरेंज मैरिज' जल्द ZEE5 पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। निर्माताओं ने लिखा, 'बैंड, बाजा, बारात और परिवार। इस शादी के मौसम में उलझन का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए।' 'लव की अरेंज मैरिज' में अवनीत और सनी के अलावा अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सुधीर पांडे और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इशरत खान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।