
सनी देओल के बेटे राजवीर की पहली फिल्म 'दोनों' का ऐलान, पालोमा ढिल्लों संग बनी जोड़ी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। उन्होंने कुछ दिनों पहले अपनी पहली फिल्म 'दोनों' का ऐलान किया था।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'दोनों' के जरिए सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लो की बेटी पालोमा ढिल्लों अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।
अब निर्माताओं ने सोमवार (24 जुलाई) को 'दोनों' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।
दोनों
'दोनों' का टीजर कल होगा रिलीज
इसके साथ निर्माताओं ने बताया कि 'दोनों' का टीजर मंगलवार (25 जुलाई) को रिलीज किया जाएगा।
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर 'दोनों' का पहला पोस्टर साझा किया है, जिसमें राजवीर और पालोमा समुद्र किनारे बैठे नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह एक नई शुरुआत की शुरुआत है। दोनों का टीजर कल रिलीज होगा। अवनीश एस बड़जात्या द्वारा निर्देशित। राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लों अभिनीत।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
It’s the start of a new beginning! #Dono, TEASER OUT TOMORROW!
— Jio Studios (@jiostudios) July 24, 2023
Directed by #AvnishSBarjatya,
Starring #RajveerDeol & #PalomaDhillon @rajshri @jiostudios #DonoTheFilm #TeaserOutOn25thJuly @dono_film pic.twitter.com/OtJKkxkmRo