Page Loader
राजवीर देओल ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, सनी देओल ने साझा किया पोस्ट
सनी देओल के बेटे राजवीर ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

राजवीर देओल ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, सनी देओल ने साझा किया पोस्ट

Jul 27, 2023
03:34 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने गुरुवार (27 जुलाई) को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। सनी के साथ-साथ बॉबी देओल और करण देओल ने अपने-अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से राजवीर का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वागत किया। सभी कलाकारों ने राजवीर की पहली फिल्म 'दोनों' का पोस्टर साझा किया है। सनी ने लिखा, 'राजवीर बेटा इंस्टाग्राम पर स्वागत है। खुशी है कि राजवीर भी अब राजश्री परिवार का हिस्सा हैं।'

दोनों

रोमांटिक ड्रामा होगी 'दोनों' 

फिल्म 'दोनों' में राजवीर की जोड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों के साथ बनी है। यह फिल्म इसलिए भी खास है कि क्योंकि 'दोनों' के जरिए पालोमा भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जो जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट