Page Loader
सनी देओल की 'गदर 2' का नया पोस्टर रिलीज, जानिए कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 
सनी देओल की 'गदर 2' का नया पोस्टर रिलीज (तस्वीर: ट्विटर/@taran_adarsh)

सनी देओल की 'गदर 2' का नया पोस्टर रिलीज, जानिए कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 

Jul 27, 2023
01:19 pm

क्या है खबर?

सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। अब निर्मााओं ने गुरुवार (27 जुलाई) को 'गदर 2' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सनी और उत्कर्ष शर्मा की झलक देखने को मिल रही है। पोस्टर में दोनों एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।

गदर 2

'गदर 2' में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए सनी

जहां 'गदर' भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी थी, वहीं 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है। 'गदर' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। 'गदर 2' का निर्देशन भी अनिल ने संभाला है। निर्माताओं ने बीत दिन 'गदर 2' का ट्रेलर जारी किया था, जिसमें सनी ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर