
'गदर 2' का ट्रेलर जारी, तारा सिंह बन सनी देओल की दमदार वापसी; दिखा ताबड़तोड़ एक्शन
क्या है खबर?
'गदर' की गिनती हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में होती है। फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे, बल्कि सनी देओल का अभिनय, एक्शन और फिल्म की कहानी तक दिल को छू गई थी।
फिल्म के सीक्वल का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है।
अब इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
ट्रेलर
ताजा हुईं 'गदर' की यादें
ट्रेलर में तारा सिंह और सकीना की केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों अपने बेटे से बिछड़ते दिख रहे हैं, वहीं सकीना दुआएं पढ़ रही हैं।
3 मिनट के ट्रेलर में जहां तारा के जबरदस्त डायलॉग ध्यान खींचते हैं, वहीं उसके तेवर और धमाकेदार एक्शन भी देखते ही बनता है।
इसे देख 'गदर' की यादें ताजा हो गई हैं और सनी पाजी दोबारा एक मसालेदार एक्शन फिल्म के साथ सिनेमाघरों में गदर मचाने के लिए बिल्कुल तैयार लग रहे हैं।
प्रचार
बहुत पहले शुरू हो गया था फिल्म का प्रचार
'गदर 2' के निर्माताओं ने बहुत पहले प्रमोशन शुरू कर दिया था। पहले ओरिजनल फिल्म को झाड़-पोंछकर को दोबारा रिलीज किया गया। फिल्म की वीडियो क्वालिटी को चमकाया गया।
माहौल बनने लगा तो फिल्म से जुड़ीं दूसरी जानकारियां देनी शुरू कीं।
निर्देशक अनिल शर्मा पूरी कोशिश कर रहे हैं कि 'गदर 2' हल्ला मचा सके, ताकि दूर-दूर तक इसकी रिलीज को लेकर चर्चा हो।
अब जल्द ही एक समारोह रखा जाएगा, जहां फिल्म के सभी गायक लाइव गाने गाएंगे।
रिलीज डेट
11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
'गदर 2' का पहला पोस्टर 26 जनवरी, 2023 को रिलीज किया गया था। इसी के साथ सनी ने इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हटाया था।
पोस्टर के साथ सनी ने लिखा था, 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद है... जिंदाबाद था... और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस हम दो दशक बाद बॉलीवुड का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आ रहे हैं। 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
इसी दिन फिल्म 'ओह माय गॉड 2' भी रिलीज हो रही है।
यादगार फिल्म
बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में शुमार है 'गदर'
'गदर: एक प्रेमकथा' एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल ने ही किया था। फिल्म में सनी, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में दिखे थे।
इसकी गिनती बॉलीवुड की शानदार और यादगर फिल्मों में होती है। यह 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है।
इसमें दिखाया गया कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है।
यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।