सनी देओल अब बनेंगे संकट मोचन हनुमान, रणबीर के साथ 'रामायण' से जीतेंगे दर्शकों का दिल
क्या है खबर?
फिल्म 'रामायण' से जुड़ी कई रोचक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर, साई पल्लवी और सुपरस्टार यश के नाम पर तो पहले ही मोहर लग गई थी।
अब जो खबर आ रही है, उससे इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाएगा।
दरअसल, पिछली बार 'गदर 2' में दिखे सनी देओल भी इस फिल्म से जुड़ने वाले हैं और इसमें उनका पहले कभी न देखा गया अवतार देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट
भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे सनी
पिंकविला के मुताबिक, निर्देशक नितेश तिवारी अपनी फिल्म 'रामायण' को काफी बड़े स्तर पर बना रहे हैं। वह इसमें काम करने वाले कलाकारों का चयन भी बड़ी सूझ-बूझ से कर रहे हैं।
अब वह सनी को इसका हिस्सा बनाने की तैयारी में हैं, जिससे फिल्म का वजन बेशक और बढ़ जाएगा।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि सनी से भगवान हनुमान की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है। निर्माता-निर्देशक उनसे लगातार संपर्क में हैं।
दिलचस्पी
सनी भी फिल्म का हिस्सा बनने को तैयार
खबर है कि सनी ने भले ही 'रामायण' साइन नहीं की है, लेकिन उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई है, क्योंकि उन्होंने इससे पहले अपने लंबे करियर में कभी भगवान हनुमान किरदार पर्दे पर साकार नहीं किया।
यही वजह है कि वह भी इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और यह मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते।
बस फिलहाल उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी तारीखों पर काम करना है, क्योंकि उनके पास दूसरी फिल्में भी हैं।
योजना
ऐसी भी चल रही तैयारी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नितेश अपने साथी निर्माताओं अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा के साथ हनुमान पर एक अलग से फिल्म बनाने की तैयारी में भी हैं। खास बात यह है कि इसके लिए वे सनी को ही लीड रोल में लेने की बात कर रहे हैं।
'रामायण' भगवान हनुमान के जीवन का एक छोटा सा हिस्सा है। उनकी कहानी के कई अन्य पहलू भी हैं, जिन्हें नितेश दर्शकों के बीच लाना चाहते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'रामायण' में जब भी महावीर हनुमान के किरदार का जिक्र होता है तो दारा सिंह आंखाें के सामने आ जाते हैं। टीवी की दुनिया में पहली बार उन्होंने पर्दे पर हनुमान का किरदार निभाया और आज तक इस भूमिका में उनका सानी कोई नहीं है।
लागत
इतने भारी-भरकम बजट में बन रही 'रामायण'
बता दें कि इस फिल्म में रणबीर की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अदाकारा साई पल्ल्वी के साथ बनने वाली है।
दोनों पहली बार साथ काम करने वाले हैं। साई को फिल्म में सीता की भूमिका के लिए चुना गया है। रणबीर और साई फरवरी, 2024 के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
यश इस फिल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म 3 भागों में बनेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 750 करोड़ रुपये है।
जानकारी
सनी की आने वाली दूसरी फिल्में
सनी की फिल्म 'लाहौर 1947' का ऐलान हाल ही में हुआ है। इस फिल्म के निर्माता आमिर खान तो निर्देशक राजकुमार संतोषी हैं। सनी के खाते से 'अपने 2' भी जुड़ी है। इसके अलावा वह जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' में भी नजर आएंगे।
पोल