आमिर ने किया अपनी नई फिल्म 'लाहौर 1947' का ऐलान, सनी देओल पर लगाया दांव
आमिर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। उन्हें अपनी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की तरह इसका भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ। 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर ने एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक ले लिया था और फिलहाल उनका ध्यान फिल्में बनाने पर है। अब आमिर ने बतौर निर्माता अपनी अगली फिल्म 'लाहाैर 1947' का ऐलान कर दिया है, जिसके हीरो सनी देओल हैं।
अपने इस नए सफर को लेकर उत्साहित हैं आमिर
आमिर ने अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंन (AKP) के हवाले से ट्वीट किया कि वह और उनकी पूरी टीम अपनी अगली फिल्म 'लाहौर 1947' की घोषणा कर बेहद उत्साहित है। फिल्म के हीरो सनी देओल हैं और निर्देशन की जिम्मेदारी राजकुमार संतोषी पर है। पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैं बेहद प्रतिभाशाली सनी और अपने पसंदीदा निर्देशकों में से एक राजकुमार संग अपने इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं। हमें आपकी दुआओं की जरूरत है।'
यहां देखिए पोस्ट
फिर पाकिस्तान पर गरजेंगे सनी पाजी
सनी ने इस साल अपनी फिल्म 'गदर 2' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा है। 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी उनकी यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जो अब भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। अब सनी अपनी नई फिल्म 'लाहौर 1947' के लिए भी पाकिस्तान का रुख करने वाले हैं। इसमें 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन की घटना को दिखाया जाएगा। अब फिर सनी पर्दे पर पाकिस्तानियों को ललकारते दिखेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि 'गदर' में भी सनी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। 'बॉर्डर' में उन्होंने अकेले पाकिस्तानी फौज टैंक्स को खत्म कर दिया था। 'मां तुझे सलाम', 'द हीरो' और 'काफिला' जैसी फिल्मों में भी सनी पाकिस्तान से पंगा ले चुके हैं।
OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म के लिए की इतने करोड़ रुपये की पेशकश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी-संतोषी की इस फिल्म को खरीदने के लिए एक OTT प्लेटफॉर्म ने 95 करोड़ रुपये की पेशकश की है। सनी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने के बाद उनकी अगली फिल्म के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इतनी मोटी रकम चुकाने को भी तैयार है। निर्माता-निर्देशक को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी और इसे फिल्म 'गदर 2' की सफलता का पूरा फायदा मिलेगा।
आमिर के साथ 29 तो सनी के साथ 27 साल बाद वापसी कर रहे संतोषी
संतोषी और सनी ने करीब 27 साल बाद हाथ मिलाया है। दोनों की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। 1990 में आईं 'घायल' और 'दामिनी' भी उनकी यादगार फिल्मों में से एक है। 1996 में आई फिल्म 'घातक' के लिए दोनों आखिरी बार साथ आए थे। उधर आमिर इस फिल्म से संतोषी के साथ 29 साल बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में संतोषी संग काम किया था।