'रामायण': रणबीर राम बनने के लिए करेंगे ये त्याग, अगस्त्य नंदा ने ठुकराया फिल्म का प्रस्ताव
क्या है खबर?
रणबीर कपूर आजकल जहां फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियाें में हैं, वहीं निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर भी वह कम चर्चा में नहीं हैं।
भले ही इसका अभी आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ, लेकिन आए दिन इससे जुड़ीं रोचक जानकारियां सामने आ रही हैं, जिन्होंने फिल्म काे लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
अब खबर है कि इसमें अपनी भूमिका से इंसाफ करने के लिए रणबीर एक बड़ा त्याग करने वाले हैं।
परहेज
मांस-मदिरा को हाथ नहीं लगाएंगे रणबीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर 'रामायण' में काम करने के दौरान एकदम सात्विक किस्म का जीवन जिएंगे। शराब और नॉन वेज से कोसों दूर रहेंगे।
रणबीर की छवि एक बुरे इंसान की तो नहीं, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में वह श्रीराम जैसे भी नहीं हैं।
अब एक अभिनेता के तौर पर वह श्रीराम की तरह पवित्र महसूस करना चाहते हैं। अपने इसी किरदार से न्याय करने के लिए उन्होंने शराब और मांस से परहेज करने का फैसला किया है।
चर्चा
क्या अपनी छवि सुधारना चाहते हैं रणबीर?
'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के वक्त रणबीर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था। वहां उन्होंने कहा था कि उन्हें बीफ (गोमांस) बहुत पसंद है।
उसके चलते रणबीर और आलिया भट्ट को उज्जैन के महाकाल मंदिर में एंट्री भी नहीं मिली थी। यही नहीं, इसके बाद सोशल मीडिया पर 'ब्रह्मास्त्र' को बायकॉट करने की मांग भी शुरू हो गई थी।
चर्चा है कि अब शराब और मांस से दूरी बनाकर रणबीर मीडिया और लोगों के बीच अपनी छवि सुधारना चाहते हैं।
इनकार
अगस्त्य ने लक्ष्मण बनने से किया इनकार
दूसरी तरफ चर्चा है कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को भी 'रामायण' का प्रस्ताव मिला था। उनसे लक्ष्मण की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
दरअसल, वह अपने करियर के इस पड़ाव पर सहायक भूमिका निभाने के पक्ष में नहीं हैं, वहीं अगस्त्य के पास फिलहाल कई फिल्में हैं। वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फिल्म 'इक्कीस' भी उनके खाते से जुड़ी है।
जोड़ी
'रामायण' में साई पल्लवी के साथ बनेगी रणबीर की जोड़ी
बता दें कि इस फिल्म में रणबीर की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अदाकारा साई पल्ल्वी के साथ बनने वाली है। दोनों पहली बार साथ काम करने वाले हैं। साई को फिल्म में सीता की भूमिका के लिए चुना गया है।
रणबीर और साई फरवरी, 2024 के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
फिल्म 3 भागों में बनेगी। इसका पहला भाग भगवान राम और सीता पर अधिक केंद्रित होगा, जो सीता हरण के संघर्ष की ओर ले जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले कुछ समय में पौराणिक कथाओं पर आधारित कई फिल्में दर्शकों के बीच आ चुकी हैं। इस कड़ी में 'आदिपुरुष' से लेकर 'राम सेतु', 'ब्रह्मास्त्र', 'पोन्नियन सेल्वन 2' और 'शाकुंतलम' जैसी फिल्में शामिल हैं। अब कंगना रनौत फिल्म 'सीता- द कार्नेशन' लेकर आने वाली हैं।