सनी देओल ने 'गदर 2' की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाने पर तोड़ी चुप्पी
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म करीब 512 करोड़ के कलेक्शन के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। इसकी बढ़ती कमाई के बीच कहा जा रहा था कि सनी ने अपनी फीस में भी इजाफा कर दिया है और वह 50 करोड़ रुपये ले रहे हैं। ऐसे में अब सनी ने अपनी फीस बढ़ाने पर चुप्पी तोड़ी है।
क्या कहना है सनी का?
सनी 'आप की अदालत' में पहुंचे थे, जहां उनसे फीस को लेकर सवाल किया गया। ऐसे में उन्होंने कहा, "पैसे कितने लेने हैं या नहीं, वो निर्माता देखता है। वो ही पैसे देगा, जितना उसे पता है वो बना सकता है।" इसके बाद सनी से कहा गया कि 500 करोड़ रुपये कमाने वाले फिल्म के लिए वह 50 करोड़ तो ले सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा, "अगर निर्माता इतनी फीस दे सकते हैं तो मुझे इससे दिक्कत नहीं है।"
पैसे के लिए फिल्म का हिस्सा नहीं बनते सनी
इसके बाद सनी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि वह कभी भी किसी परियोजनाओं को इसलिए मना नहीं करेंगे कि उन्हें एक निश्चित राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, "मैं इस तरह से काम नहीं करता। मैं ऐसी स्थिति में रहना पसंद करता हूं, जहां मैं जिस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं उनके लिए बोझ न बनूं।" अभिनेता का कहना है कि वह किसी भी फिल्म का हिस्सा पैसे के लिए नहीं बनते हैं।
'गदर 2' को इतना प्यार मिलने की नहीं थी उम्मीद
इस दौरान सनी ने बताया कि उन्होंने 'गदर 2' को इतना प्यार मिलने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा, "जब फिल्म का पहला भाग आया था तो एक अलग ही दुनिया थी, जहां सोशल मीडिया नहीं था और प्रशंसकों का स्वाभाविक प्यार था।" अभिनेता को लगा था कि 'गदर' पसंद करने वाले लोगों को यह सीक्वल पसंद आएगा। इसके अलावा या तो फिल्म लोगों को पसंद नहीं आएगी और अगर आएगी तो इसे अपने हक का सम्मान जरूर मिलेगा।
अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सनी
सनी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में भी सवाल पूछा गया, जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया। गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सनी ने कहा, "मैं अभिनेता होने के नाते जो कर रहा हूं, वो करते रहना चाहता हं। मैं जनता को अच्छा सिनेमा देना चाहता हूं, जिससे उन्हें प्रेरणा मिले और उन्हें गर्व महसूस हो।" अभिनेता का कहना है कि वह अपने चुनावी क्षेत्र में जो काम करते आ रहे हैं, उसे आगे भी जारी रखेंगे।
शाहरुख से विवाद को बताया बचकाना
सनी ने शाहरुख खान के साथ 'डर' फिल्म के दौरान हुए विवाद को लेकर भी बात की और उसे बचकाना बताया। उन्होंने कहा, "एक समय आता है जब आप पुरानी बातें भूल जाते हैं और आपको समझ आता है कि जो हुआ वो कितना बचकाना था।" दरअसल, सनी और शाहरुख 'डर' में साथ दिखे थे। इसमें अपने किरदार के शाहरुख संग सीन को लेकर सनी खुश नहीं थे। इसी वजह से 16 साल तक दोनों ने बात नहीं की थी।
इन फिल्मों के सीक्वल में नजर आ सकते हैं सनी
सनी अब 'गदर' के तीसरे किस्त में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा फिल्म 'अपने' और 'यमला पगला दीवाना' के सीक्वल को लेकर भी बात चल रही है। निर्देशक अनिल शर्मा ने 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' के सीक्वल के भी संकेत दिए हैं।