Page Loader
सनी देओल ने खदीरी 3 करोड़ की पोर्शे कार, जानिए 'गदर 2' अभिनेता का कार कलेक्शन 
सनी देओल ने खदीरी 3 करोड़ की चमचमाती नई गाड़ी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@automobiliardent)

सनी देओल ने खदीरी 3 करोड़ की पोर्शे कार, जानिए 'गदर 2' अभिनेता का कार कलेक्शन 

Jun 22, 2023
06:29 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में नीले रंग की एक नई चमचमाती कार खदीरी है। सनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह दिग्गज अभिनेता और पिता धर्मेंद्र संग नई गाड़ी के साथ पोज देते नजर आ रहे है। ऑटोमोबिली अर्देंट इंडिया के मुताबिक, सनी ने नई लग्जरी कार पोर्शे 911 GT4 खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। अब अभिनेता के प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है।

सनी देओल

सनी देओल के पास हैं ये गाड़ियां

सनी के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास में मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500 (1.15 करोड़ रुपये), ऑडी A8 (1.57 करोड़ रुपये), पोर्श केयेन (1.93 करोड़ रुपये) और लैंड रेंज रोवर (2.10 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी इन दिनों 'गदर 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर