इस साल शुरू नहीं होगी देओल खानदान की फिल्म 'अपने 2' की शूटिंग, जानिए कारण
देओल खानदान ने कुछ ही समय पहले फिल्म 'अपने 2' का ऐलान किया था। इसकी घोषणा के बाद से ही यह लगातार सुर्खियों में है। चर्चा थी कि कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार आते ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी, लेकिन अब इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है। इसके बाद 'अपने 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक निराश हो जाएंगे। दरअसल, फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
अगले साल मार्च तक शुरू होगी शूटिंग
यह फिल्म इसी महीने से ब्रिटेन में शुरू होने वाली थी, लेकिन अब यह अगले साल शुरू हो पाएगी। फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने कहा, "अपने 2 लंदन के अलग-अलग हिस्सों में शूट की जाएगी। इन दिनों दुनिया के हालात सामान्य नहीं हैं। इस वजह से हमने निर्देशक अनिल शर्मा के साथ मिलकर 'अपने 2' की शूटिंग अगले साल मार्च में करने का फैसला लिया है। जब हालात सामान्य हो जाएंगे, हम फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।"
करण देओल की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद शुरू होगा फिल्म का पहला शेड्यूल
दीपक मुकुट ने कहा, "करण देओल इन दिनों अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। वह बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस वजह से भी फिल्म को आगे बढ़ाया जा रहा है। हमने करण देओल को ट्रेन करने के लिए एक मशहूर विदेशी बॉक्सर को हायर किया है, जो कोरोना की वजह से भारत नहीं आ पाए हैं।" उन्होंने कहा, "जब वह भारत आकर करण को ट्रेनिंग देंगे, हम अपनी इस फिल्म का पहला शेड्यूल शुरू कर देंगे।"
2007 में रिलीज हुई थी फिल्म 'अपने'
2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' में धर्मेंद्र ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था, जो अपने बेटों अंगद और करण को वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनाना चाहता है। फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के अलावा शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, दिव्या दत्ता और किरण खेर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्माण धर्मेंद्र ने किया था और इसके निर्देशक अनिल शर्मा थे। अब 14 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
पांचवीं बार सनी और बॉबी के साथ काम कर रहे धर्मेंद्र
यह पांचवी बार होगा, जब धर्मेंद्र अपने बेटों सनी और बॉबी के साथ पर्दे पर दिखेंगे। 'अपने' के बाद धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी के साथ 'यमला पगला दीवाना' फ्रेंजाइजी की तीन फिल्में की हैं। करण देओल के लिए यह पहला मौका होगा, जब वह अपने दादा, पिता और चाचा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। करण ने अपने पिता सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल-पल दिल के पास' से बॉलीवुड में कदम रखा था।