Page Loader
अपने 2: धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के साथ दिखेंगे करण देओल, शुरू की बॉक्सिंग ट्रेनिंग

अपने 2: धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के साथ दिखेंगे करण देओल, शुरू की बॉक्सिंग ट्रेनिंग

May 25, 2021
01:54 pm

क्या है खबर?

काफी समय से धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अभिनीत फिल्म 'अपने 2' की चर्चा हो रही है। इस फिल्म में सनी के बेटे करण देओल भी नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में बॉक्सर की भूमिका में दिखने वाले हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि करण ने 'अपने 2' के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। फिल्म में बॉक्सर की भूमिका में खुद को ढालने के लिए करण को काफी मेहनत करना पड़ेगा।

बयान

सपने के सच होने जैसा है यह फिल्म- करण

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि उन्होंने अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'अपने 2' के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। करण ने कहा, "मैंने अपनी बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी है और यह काफी मजेदार है। जैसा कि मैंने कहा कि मैं बचपन में हमेशा से बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म करना चाहता था। इस लिहाज से यह फिल्म मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।"

सूचना

करण ने बॉक्सिंग की कई बारीकियों का किया जिक्र

उन्होंने कहा कि उन्हें वास्तव में ट्रेनिंग की प्रक्रिया में मजा आ रहा है। करण ने बताया कि इस भूमिका में खुद को ढालने से पहले आपको बॉक्सर की मानसिकता और शारीरिक बनावट को समझना होगा। उनका मानना है कि बॉक्सर बनने के लिए शारीरिक बनावट इसका एक हिस्सा है। साथ ही इस अभिनेता ने बॉक्सिंग की कई बारीकियों का जिक्र किया है। उन्होंने बॉक्सिंग रिंग में प्रतिपक्षी की गतिविधि, उनकी मजबूती और कमजोरियों के बारे में बताया है।

जानकारी

पिछले साल हुई थी 'अपने 2' की घोषणा

धर्मेंद्र ने पिछले साल 2007 में रिलीज हुई 'अपने' के सीक्वल बनाने की घोषणा की थी। यह पहली फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे सनी और बॉबी के साथ दिखे थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म 'अपने' एक पूर्व मुक्केबाज बलदेव के ऊपर आधारित है, जो अपने बेटों के माध्यम से करियर में खोया हुआ अपना सम्मान वापस पाने की कोशिश करता है। इस फिल्म के सीक्वल में धर्मेंद्र के पोते करण मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

सूचना

करण ने 2019 में किया था डेब्यू

इस फिल्म का निर्देशन 'गदर: एक प्रेम कथा' के निर्देशक अनिल शर्मा द्वारा किया जा रहा है। करण ने 2019 में अभिनेत्री साहेर बम्बा के साथ रोमांस एक्शन फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था। यह साहेर की भी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म का निर्देशन और निर्माण करण के पिता सनी ने किया था। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। उम्मीद है कि करण 'अपने 2' से प्रभावित कर पाएंगे।