पर्दे पर कब आएगी फिल्म 'अपने 2'? निर्देशक अनिल शर्मा ने दी जानकारी
जब से फिल्म 'अपने 2' की घोषणा हुई है, यह चर्चा में है और हो भी क्यों ना, इसके जरिए देओल खानदान की तीन पीढ़ियां एकसाथ जो आ रही हैं। जितना देओल परिवार 'अपने 2' को लेकर उत्साहित हैं, उतना ही उत्साह प्रशंसकों के बीच दिखाई दे रहा है। अब इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा। दरअसल, निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
अगले साल मार्च-अप्रैल में रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, "हम 'अपने 2' को अगले साल मार्च-अप्रैल में रिलीज करने की सोच रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर-नवंबर से पंजाब और लंदन में शुरू हो जाएगी।" उन्होंने कहा, "यह एक बहुत बड़ी फिल्म है, जिसके लिए हमें बॉक्सिंग रिंग और भीड़ की जरूरत पड़ेगी। इस बार कहानी पहले से ज्यादा इमोशनल होगी।" अनिल ने यह भी बताया कि 'अपने 2' का संगीत हिमेश रेशमिया देंगे।
जल्द ही फिल्म के लिए शुरू होगी करण देओल की ट्रेनिंग
निर्देशक ने कहा, "अपने 2 में देओल खानदान की तीन पीढ़ियां साथ आ रही हैं, इसलिए हम इसे बनाने में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। हम इस फिल्म को समय लेकर पूरे प्यार से बनाएंगे ताकि दर्शकों को शिकायत का मौका ना मिले।" उन्होंने कहा, "करण को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देने के लिए अमेरिका से एक ट्रेनर आ रहा है। कोरोना की वजह से उसे वीजा नहीं मिल पाया, जैसे ही वह यहां आएगा, करण की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।"
2007 में रिलीज हुई थी फिल्म 'अपने'
2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' में धर्मेंद्र ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था, जो अपने बेटों अंगद और करण को वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनाना चाहता है। फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के अलावा शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, दिव्या दत्ता और किरण खेर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्माण धर्मेंद्र ने किया था और इसके निर्देशक अनिल शर्मा थे। अब 14 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
पांचवीं बार सनी और बॉबी के साथ काम कर रहे धर्मेंद्र
यह पांचवी बार होगा, जब धर्मेंद्र अपने बेटों सनी और बॉबी के साथ पर्दे पर दिखेंगे। 'अपने' के बाद धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी के साथ 'यमला पगला दीवाना' फ्रेंजाइजी की तीन फिल्में की हैं। करण देओल के लिए यह पहला मौका होगा, जब वह अपने दादा, पिता और चाचा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। करण ने अपने पिता सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल-पल दिल के पास' से बॉलीवुड में कदम रखा था।