
'गदर 2' की शूटिंग शुरू, सामने आया सनी देओल और अमीषा पटेल का लुक
क्या है खबर?
जब से सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' की घोषणा हुई है, इसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म से जुड़ीं छोटी-छोटी जानकारियों का फैंस को इंतजार है।
अब खबर है कि सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 'गदर' के दूसरे भाग यानी 'गदर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
तस्वीर
लौट आई तारा सिंह और सकीना की जोड़ी
अमीषा ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'गदर 2 का मुहूर्त शॉट।'
तस्वीर में जहां सनी पगड़ी बांधे लाल रंग के कुर्ते पाइजामे में तारा सिंह के गेटअप में नजर आ रहे हैं, वहीं अमीषा सिर पर दुपट्टा ओढ़े नारंगी रंग के पटियाला सूट में सकीना के अवतार में दिख रही हैं।
तारा-सकीना की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अमीषा का पोस्ट
GADAR 2 .. muhurat shot 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/0Rl1VNzdqY
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 1, 2021
शूटिंग
हिमाचल प्रदेश में हो रही फिल्म की शूटिंग
'गदर 2' की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में शुरू हो गई है। इसमें अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। उत्कर्ष 'गदर' के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं। वह फिल्म में सनी देओल के बेटे के किरदार में नजर आ चुके हैं।
'गदर 2' में तारा सिंह यानी सनी पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन इस बार वह पत्नी सकीना नहीं, बल्कि अपने बेटे के लिए पाकिस्तान की ओर कूच करेंगे।
'गदर' में कहानी जहां छोड़ी गई थी, वहीं से इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
ऐलान
दशहरे पर सनी ने शेयर किया था फिल्म का मोशन पोस्टर
सनी ने इस साल 15 अक्टूबर को यानी दशहरे के मौके पर सोशल मीडिया पर 'गदर 2' का मोशन पोस्टर रिलीज किया था।
पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा था, 'दो दशक के बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। दशहरे के शुभ अवसर पर आपके सामने पेश कर रहा हूं 'गदर 2' का मोशन पोस्टर। कथा जारी है..।'
दूसरी तरफ अमीषा ने लिखा था, 'भारतीय सिनेमा में अब तक के सबसे बड़े सीक्वल की घोषणा।' 'गदर 2' अगले साल रिलीज होगी।
फिल्म
जानिए कैसी थी फिल्म 'गदर'
2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर' में अमरीश पुरी भी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म भारत-पाक के बंटवारे पर आधारित है, जिसमें एक खूबसूरत प्रेम कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान ट्रक ड्राइवर तारा सिंह को सकीना से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं।
बाद में सकीना पाकिस्तान जाकर फंस जाती है, जिसे वापस लाने के लिए तारा पाकिस्तान जाता है।
'गदर' कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।
जानकारी
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सनी और अमीषा
सनी निर्देशक आर बाल्की की थ्रिलर फिल्म 'चुप' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'अपने 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। दूसरी तरफ अमीषा फिल्म 'देसी मैजिक' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'तौबा तेरा जलवा' और फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का हिस्सा भी हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
अमीषा पटेल 'गदर 2' से काफी समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' में देखा गया था। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। पिछली बार अमीषा 'बिग बॉस 13' में स्पेशल गेस्ट बनकर आई थीं।