
सनी देओल और अमिताभ अभिनीत आर बाल्की की फिल्म का शीर्षक होगा 'चुप'
क्या है खबर?
निर्देशक आर बाल्की काफी समय से अपनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को लेकर चर्चा में रहे हैं।
इस फिल्म में सनी देओल, अमिताभ बच्चन, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ सकते हैं। फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेता दुलकर सलमान भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म का शीर्षक 'चुप' रखा गया है। साथ ही मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने शेयर किया फिल्म का मोशन पोस्टर
आज निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक और मोशन पोस्टर का अनावरण किया है। अक्षय कुमार ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस मोशन पोस्टर को शेयर किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'इसे देखने के बाद कोई चुप नहीं रह सकता। मेरे पास बहुत सारे प्रश्न हैं, क्या दिलचस्प पोस्टर है। इसका बेसब्री से इंतजार है।'
सोशल मीडिया पर फिल्म के इस मोशन पोस्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म 2022 की शुरुआत में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का मोशन पोस्टर
After watching this, one cannot stay #Chup! I have so many questions, what an intriguing poster! Eagerly looking forward to it, #RBalki.#ChupRevengeOfTheArtist @iamsunnydeol @dulQuer @shreya_dhan13 @PoojaB1972 @HopeProdn @RajaSen @ItsAmitTrivedi pic.twitter.com/loCcFZwJnp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 10, 2021
बयान
अमिताभ की कास्टिंग को लेकर बाल्की ने क्या कहा था?
एक हालिया इंटरव्यू में बाल्की ने बताया था कि अमिताभ भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
उन्होंने कहा था, "वह इस फिल्म का हिस्सा होंगे। मैंने उन्हें 'चीनी कम' में भी कास्ट किया था, जिसमें वह मुख्य भूमिका में दिखे थे। इसके अलावा 'पैडमैन' में भी उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था। मेरी इस थ्रिलर फिल्म में अमिताभ कहानी के अहम मोड़ पर दिखाई देंगे। उनकी मौजूदगी निर्णायक होगी, जैसा कि मेरी फिल्मों में हमेशा होता है।"
जानकारी
बाल्की ने लॉकडाउन में लिखी थी फिल्म की कहानी
इस फिल्म से बाल्की थ्रिलर फिल्मों की शैली में कदम रखने जा रहे हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिस पर बाल्की काफी समय से काम कर रहे थे।
अपने विचार को धरातल पर उतारने के लिए लॉकडाउन ने उन्हें पूरा वक्त दिया। उन्होंने फिल्म की पूरी स्क्रिप्टिंग पूरी कर ली है। इसे पूरी तरह से स्क्रीनप्ले पर भी उतारने का खाका उन्होंने तैयार कर लिया है।
अब देखना है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है।
करियर
इन फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं बाल्की
दुलकर ने 2012 में आई फिल्म 'सेकेंड शो' के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपना पदार्पण किया था।
बाल्की की बात करें तो उन्होंने 2007 में आई फिल्म 'चीनी कम' से एक निर्देशक के रूप में बॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू किया था।
इसके बाद वह 'पा' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार अक्षय और विद्या बालन की फिल्म 'मिशन मंगल' का निर्देशन किया था।