Page Loader
सुनीता रजवार 'संतोष' की सफलता पर बोलीं- प्रसिद्धि या पुरस्कार मिलने से आपको काम नहीं मिलता
सुनीता रजवार ने की 'संतोष' की सफलता पर बात

सुनीता रजवार 'संतोष' की सफलता पर बोलीं- प्रसिद्धि या पुरस्कार मिलने से आपको काम नहीं मिलता

Feb 19, 2025
01:58 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सुनीता रजवार यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने OTT पर 'पंचायत' और 'गुल्लक' जैसी वेब सीरीज से खूब तहलका मचाया है। उनकी फिल्म 'संतोष' को ऑस्कर तक में एंट्री मिल चुकी है। इस फिल्म को दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में सराहा गया है। सुनीता फिल्म को मिले इतने प्यार और समर्थन से बेहद खुश हैं, लेकिन उनका कहना है कि इससे उनके करियर की रफ्तार नहीं बढ़ी है। आइए जानें क्या कुछ बोलीं सुनीता।

खुशी

अभिनेत्री को दुनियाभर के दर्शकों से मिल रहा प्यार

सुनीता ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा, "जीत और हार तो जिंदगी का हिस्सा है। 'संतोष' को जो दुनियाभर में प्यार मिला है, मैं इससे बेहद खुश हूं। किसी भी फिल्म का आस्कर और BAFTA में जगह पाना बड़ी बात है। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। मैं खुश हूं कि मुझे दुनियाभर के लोगों से प्यार और सम्मान मिल रहा है। हालांकि, फिल्म को मिली इतनी तारीफ से मेरे करियर में कोई खास बदलाव नहीं आया।"

'सच्चाई

"मैं ताे अब भी काम पाने के लिए ऑडिशन दे रही"

सुनीता कहती हैं, "अगर आपको लगता है कि पुरस्कृत होने से या दुनियाभर में मशहूर होने से आपके पास काम की भरमार हो जाएगी तो आपको जरूर गलतफहमी है, क्योंकि असल में ऐसा नहीं होता। मेरे साथ तो कम से कम ऐसा नहीं हुआ। पुरस्कार या नामांकन अपनी जगह है और काम मिलना एक अलग बात है। मैं तो अब भी काम के लिए ऑडिशन दे रही हूं। मशक्कत कर रही हूं। मेरे लिए तो चीजें पहले जैसी ही हैं।"

आस

सुनीता को फिल्मों में काम मिलने की उम्मीद

अभिनेत्री ने कहा, "अच्छी बात यह है कि इसके जरिए मेरे काम को पहचान मिलेगी। लोग जानेंगे कि मैं कॉमेडी से परे भी बहुत कुछ कर सकती हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे संतोष के लिए चुना गया, क्योंकि इसके लिए कई स्थापित अभिनेत्रियों के नाम पर विचार किया जा रहा था। फिल्म के बड़े पर्दे या OTT पर रिलीज होने के बाद मेरे करियर में बदलाव आ सकता है। शायद इसके बाद बॉलीवुड की नजर मेरे काम पर पड़ेगी।"

फिल्म

'संतोष' के बारे में

'संतोष' में सुनीता और शहाणा गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक महिला (संतोष) है, जिसकी नई शादी हुई है, लेकिन पति के गुजर जाने के बाद उसकी पुलिस कांस्टेबल वाली नौकरी पत्नी को मिली है, जिसके बाद वह एक लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझाती दिखती है। संतोष के किरदार में जहां शहाणा खूब जमीं, वहीं सुनीता ने भी अपने दमदार किरदार से फिल्म में जान डाल दी।

जानकारी

ये थी सुनीता की पहली फिल्म

सुनीता ने बॉलीवुड में साल 2003 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म थी 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं'। इसके बाद वह कई छोटी-बड़ी फिल्मों में दिखीं, लेकिन जो लोकप्रियता उन्हें OTT पर मिली, वो फिल्मों में नहीं मिल पाई।